अयोध्या में अस्पताल बने, मस्जिद के लिए मेरे पिता दे देंगे जमीन: सुमैया राना

राम मंदिर मामले में मुनव्वर राना ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर बाबरी मस्ज‍िद के लिए मिली जमीन पर राजा दशरथ अस्पताल बनाए जाने की मांग की है. अब इस मामले में मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना ने पिता की बात को सही ठहराया है, उन्होंने इस बारे में आजतक से खास बातचीत की.

Advertisement
मुनव्वर राना की बेटी सुमैया ने जताई पिता की बात पर सहमत‍ि मुनव्वर राना की बेटी सुमैया ने जताई पिता की बात पर सहमत‍ि

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली/ लखनऊ,
  • 10 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

उर्दू अदब के शायर मुनव्वर राना अपने कविता संग्रह 'मां' से दुनिया के बड़े हिस्से में जाने जाते हैं. आजकल वो एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार वो राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने के बाद से सुर्ख‍ियों में हैं. उन्होंने इस बारे में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया है, लेकिन न्याय नहीं. उन्होंने बाबरी मस्ज‍िद को मिली जमीन पर दशरथ अस्पताल बनाने की पेशकश को लेकर प्रधानमंत्री को खत भी लिखा है.

Advertisement

इस पूरे मामले में उनकी बेटी सुमैया राना भी खुलकर पिता के साथ आ गई हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता की बात से पूरी तरह सहमत हूं. सुमैया राना ने aajtak.in से बातचीत में कहा कि मेरे पिता कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है न्याय नहीं. गोगोई साहब ने अपने फैसले में जो लिखा कि कोई साक्ष्य नहीं मिला है कि वहां मंदिर तोड़कर मस्ज‍िद बनाई गई.

मुनव्वर राना बोले- राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नहीं मिला न्याय

सुमैया ने कहा कि अगर वहां राम मंदिर ही बनाना था तो उसी परिसर में छोटी सी मस्ज‍िद बनने की इजाजत देनी चाहिए थी. लेकिन कोर्ट ने कहा है कि बहुसंख्यक की भावनाओं को देखकर फैसला ले लिया गया. लेकिन न्याय भावनाओं से नहीं साक्ष्य पर आधारित होता है.

Advertisement

सुमैया ने कहा कि जब अयोध्या से बाहर कर देंगे तो वो मस्ज‍िद कहीं भी बने. मेरे पिता सुन्नी वक्फ बोर्ड से भी इस मामले में नाराज हैं. उन्होंने इस बारे में गुजारिश की है कि दी गई जमीन पर मस्ज‍िद के बजाय राजा दशरथ के नाम से एक अस्पताल बनाया जाए जो कि अपने देश के मुसलमानों की ओर से देशवासियों को गिफ्ट दे दिया जाए. क्यों हम वहां उसी जगह मस्ज‍िद बनाएं जब वो राजा दशरथ की जमीन है.

SC में याचिका- अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के ट्रस्ट में सरकारी नुमाइंदगी भी हो

सुमैया ने बताया कि उनके पिता का कहना है कि रायबरेली में सई नदी के किनारे मैं मस्ज‍िद के लिए अपनी जमीन दे दूंगा. इस जगह पर ही मौलाना अली मियां की मजार है. मस्जिद की जमीन के लिए मेरे पिता आगे आ रहे हैं. वो इसके लिए पेपर्स तैयार कर रहे हैं, इसके बाद वो केंद्र और राज्य सरकार को पेशकश देंगे. ये उनका देश के मुसलमानों के लिए तोहफा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement