केरल में 21 जून को राज्यसभा चुनाव, कांग्रेस से पीजे कुरियन पर संशय

इस बार भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस से पीजे कुरियन को ही उच्च सदन जाने का मौका मिलेगा, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. ऐसे में उनकी उम्मीदवारी को लेकर संशय बना हुआ है.

Advertisement
राज्यसभा, फाइल फोटो राज्यसभा, फाइल फोटो

वरुण शैलेश / पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

केरल की जुलाई में खाली हो रही राज्यसभा की तीन सीटों पर 21 जून को चुनाव होने हैं. वाममोर्चे ने इसके मद्देनजर इन सभी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों पर फैसला कर लिया है. वाममोर्चे ने इन सीटों में से क्रमशः एक को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), एक सीट माकपा जबकि एक सीट यूडीएफ को देने का निर्णय लिया है.

ये तीनों राज्यसभा सीटें 1 जुलाई को खाली हो रही हैं. राज्यसभा के उपसभापति पी. जे. कुरियन और जॉय अब्राहम के अलावा सीपी नारायणन का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि कुरियन कांग्रेस सदस्य के रूप में जबकि अब्राहम केरल कांग्रेस (एम) और नारायणन माकपा सदस्य के तौर पर राज्यसभा में केरल का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. इस बार भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस से पीजे कुरियन को ही उच्च सदन जाने का मौका मिलेगा, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. ऐसे में उनकी उम्मीदवारी को लेकर संशय बना हुआ है.

चार जून को जारी होगी अधिसूचना

इन तीनों सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 4 जून को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 11 जून और नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 12 जून है.

सदस्यों के चुनाव के लिए जरूरत पड़ने पर 21 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान प्रकिया चलेगी, जबकि इसी दिन शाम 5 बजे मतगणना भी संपन्न होगी. चुनाव प्रक्रिया 25 जून तक पूरी कर ली जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement