संसद में गूंजा देवरिया कांड, राजनाथ ने की योगी की तारीफ, सपा ने किया बहिष्कार

आपको बता दें कि देवरिया में यह शेल्टर होम अवैध तौर पर चलाया जा रहा था. जिसमें दो दर्जन लड़कियों को रखा गया था. इस बालिका गृह के बारे में प्रशासन को पहले से ही जानकारी मिल गई थी. लेकिन कार्रवाई अब की गई.

Advertisement
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

पहले बिहार के मुजफ्फरपुर और फिर उत्तर प्रदेश के देवरिया से सामने आए होम शेल्टर में शोषण के मामलों से पूरा देश चकित है. हर नागरिक इस घटना की निंदा कर रहा है. देवरिया के मुद्दे पर मंगलवार को देश की संसद में हंगामा हुआ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में इस मुद्दे पर बयान दिया.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. गृहमंत्री ने कहा कि योगी सरकार को बधाई क्योंकि उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की.

Advertisement

राजनाथ ने कहा कि बाल सुधार गृह की संचालिका को जेल भेजने का काम किया और वरिष्ठतम अधिकारियों को मामले की जांच सौंपी गई है. राजनाथ ने कहा कि जो भी अपराधी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि बाल सुधार गृहों के लिए सभी राज्यों को एडवाइडरी भेजी जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.

कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देवरिया और मुजफ्फरपुर जैसी घटनाओं की जांच के लिए स्पीकर से एक सदन समिति बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं शर्मसार करने वाली हैं. खड़गे ने कहा कि निर्भया की घटना के बाद एक सरकार चली गई थी.

देवरिया से बीजेपी सांसद कलराज मिश्र ने कहा कि देवरिया की घटना के बाद यूपी सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि बच्चियों ने शिकायतें बताई हैं उसपर जांच की जा रही है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने किया बहिष्कार

लोकसभा में गृहमंत्री के बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने तंज किया कि समाजवादी पार्टी गृहमंत्री के बयान से पूरी तरह सहमत है. उन्हें बधाई देनी चाहिए थी बेटी को, लेकिन बधाई दे रहे हैं मुख्यमंत्री को. सपा ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया है.

धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में यूपी सरकार पर बहरी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चियों को गोरखपुर में किन लोगों के सामने पेश होना पड़ता था, यह भी देश के सामने आना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बाल गृहों की जांच होनी चाहिए. यादव ने कहा कि यूपी सरकार की कार्रवाई हमें स्वीकार नहीं है. डीएम का तबादला कोई एक्शन नहीं हो सकता.

लोकसभा में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पूरा देश मुजफ्फरपुर की घटना से आहत था. इस बीच उत्तर प्रदेश के देवरिया से ऐसी घटना सामने आई है वह मुजफ्फरपुर का दूसरा अध्याय ही है. उन्होंने कहा कि वहां से भागकर निकलकर आई बच्ची ने जो आपबीती बताई है वह डराने वाली थी. यादव ने कहा कि खिलौने से खेलने वाली बच्चियों के साथ खिलौने जैसा व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ ऐसा आचरण कैसे हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement