इंदिरा कैंटीन के बाद अब राजीव गांधी टाइगर रिजर्व का नाम बदलने की मांग, बीजेपी सांसद ने लिखा लेटर

मैसूर में कोडागु के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर राजीव गांधी नागरहोल नेशनल पार्क का नाम बदलकर एफएम केएम करियप्पा नागरहोल नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व करने को कहा है. 

Advertisement
बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने CM को लिखा लेटर
  • राजीव गांधी टाइगर रिजर्व के नाम को बदलने की मांग की

कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन का नाम बदलने की बीजेपी की मांग के बाद अब मैसूर में कोडागु के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर राजीव गांधी नागरहोल नेशनल पार्क का नाम बदलकर एफएम केएम करियप्पा नागरहोल नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व करने को कहा है. 

अपने लेटर में सिम्हा ने कहा, "भारत में 103 नेशनल पार्क में से तीन पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के नाम पर हैं, जिसमें नागरहोल नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व भी शामिल है. देश के कई अन्य नेशनल पार्क नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर भी हैं. यह भारत सरकार के जैव विविधता संरक्षण के उद्देश्य से वन्यजीवों को संरक्षित करना, वनस्पतियों और जीवों को बचाना और प्राकृतिक पारिस्थितिक संतुलन को बहाल करने के उद्देश्य को गलत तरीके से दिखाता है. कोडगु को 20 मेजर जनरल और चार एयर मार्शल की सेवा करने का दुर्लभ गौरव प्राप्त है, जो निस्संदेह कोडागु को जनरलों की धरती बनाता है.''

Advertisement

उन्ळोंने आगे कहा कि कोडागु के सभी शहीद सैनिकों के नाम के साथ जिले का अपना वॉर मेमोरियल है. पूर्व सेना प्रमुख जनरल थिमैया के नाम पर हाल ही में मदिकेरी में एक म्यूजियम का उद्घाटन किया गया था. कोडागु जिले के अधिकांश लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुझे खुशी होगी कि यदि राजीव गांधी नागरहोल नेशनल पार्क का नाम बदलकर एफएम केएमसी करियप्पा नागरहोल नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व किया सके. यह उनकी उल्लेखनीय और निस्वार्थ सेवा के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी.

बता दें कि इससे पहले इसी मांग को लेकर कुछ समय पहले एक ऑनलाइन अभियान भी शुरू किया गया था. इसकी शुरुआत कोडगु जिले के कुछ कार्यकर्ताओं ने की थी. इससे पहले, इंदिरा कैंटीन को लेकर कर्नाटक बीजेपी के नेता सी टी रवि ने नेहरू को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस चाहे तो अपने दफ्तर में नेहरू हुक्का बार खोल सकती है. उन्होंने कहा था कि इस कैंटीन में लोगों को खाना खिलाने के लिए कांग्रेस अपनी जेब से पैसा नहीं खर्च कर रही है. अन्नपूर्णेश्वरी ही कैंटीन के लिए सबसे सटीक नाम होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement