सावधान! कहीं आपकी फेसबुक फ्रेंड तो नहीं हैं ये निशा, स्नेहा और संयुक्ता?

रायपुर पुलिस ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं. इसके साथ ही रायपुर पुलिस ने कहा है कि जो भी लोग फेक प्रोफाइल बनाकर अफवाह और भ्रामक जानकारी लोगों के बीच फैला रहे हैं उनके लिए यह एक चेतावनी है. हम आपके लिए आ रहे हैं.

Advertisement
फेक आईडी से रहें सावधान फेक आईडी से रहें सावधान

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

  • कोरोना पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं
  • रायपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर दी चेतावनी

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन तो जारी है लेकिन इस जानलेवा वायरस को लेकर अफवाह फैलाने का सिलसिला अभी भी जारी है. रायपुर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए ऐसे ही अफवाह फैला रहे लोगों को चेतावनी दी है.

रायपुर पुलिस ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं. इसके साथ ही रायपुर पुलिस ने कहा है कि जो भी लोग फेक प्रोफाइल बनाकर अफवाह और भ्रामक जानकारी लोगों के बीच फैला रहे हैं उनके लिए यह एक चेतावनी है. हम आपके लिए आ रहे हैं.

Advertisement

रायपुर पुलिस ने जिन फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल को लेकर यह चेतावनी दी है उसमें स्नेहा मित्तल, डॉ अंचल अग्रवाल, मयंता जिंदल, श्रेया अग्रवाल, संयुक्ता जिंदल मुख्य है. अगर ऐसे फेक प्रोफाइल से आपको भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता है तो आप भी सावधान रहें क्योंकि इससे आपका भी नुकसान हो सकता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि दो दिन पहले भी छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया था जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर लोगों के बीच अफवाह और दूसरे धर्मों के खिलाफ लोगों को भड़काने का काम कर रहा था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पुलिस ने उसे सबक सिखाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया था. आरोपी को ही उस फेक आईडी पर सच्चाई कुबूल करते हुए तस्वीर डालने को कहा. साथ ही अपनी हिरासत की जानकारी देने का भी आदेश दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement