मुंबई: एटीएम पहुंचे राहुल गांधी, लाइन में लगे बुजुर्गों-महिलाओं से पूछी परेशानी

नोटबंदी पर जहां सरकार के लिए बैंकों और एटीएम के आगे खड़ी भीड़ को कैश मुहैया कराने की चुनौती है वहीं इस मामले पर सियासत भी जारी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मुंबई के वकोला में एक एटीएम के बाहर पहुंचे और लाइनों में लगे बुजुर्गों और महिलाओं की परेशानी पूछी.

Advertisement
मुंबई में एटीएम पहुंचे राहुल गांधी मुंबई में एटीएम पहुंचे राहुल गांधी

संदीप कुमार सिंह

  • मुंबई,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

नोटबंदी पर जहां सरकार के लिए बैंकों और एटीएम के आगे खड़ी भीड़ को कैश मुहैया कराने की चुनौती है वहीं इस मामले पर सियासत भी जारी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मुंबई के वकोला में एक एटीएम के बाहर पहुंचे और लाइनों में लगे बुजुर्गों और महिलाओं की परेशानी पूछी.

कई लोगों ने राहुल गांधी को बताया कि तीन-तीन दिन से वे लाइनों में लग रहे हैं लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिल रहा. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले के कारण केवल आम लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि लाइनों में लगे लोगों की मदद के लिए यहां सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए.

Advertisement

भिवंडी कोर्ट में पेशी के लिए गए थे राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मुंबई की भिवंडी कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे. अदालत ने आरएसएस मानहानि केस में राहुल गांधी को जमानत दे दी.

इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली के एक बैंक की ब्रांच में भी पहुंचे थे और लाइन में लगकर 4000 रुपये के पुराने नोट एक्सचेंज कराए थे. उस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि सरकार के फैसले के कारण केवल आम लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं और काले धन वालों पर कोई असर नहीं पड़ा है.

इससे पहले राहुल गांधी ने भिवंडी में लोगों को संबोधित भी किया और कहा कि आजादी की विचारधारा गांधी जी ने हमे दी थी. मैं गांधीजी की इसी सोच के लिए लड़ रहा हूं.

 

Advertisement

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कही ये बातें-
-नोटबंदी के कारण आम लोग परेशान.
-नोटबंदी के कारण आम लोगों की रोजी-रोटी छिन गई
-आम लोगों की जेब से पैसे निकलवाए जा रहे हैं और कॉरपोरेट लोगों को लोन दिए जा रहे हैं.
-नरेंद्र मोदी जी 10-15 उद्योगपतियों को आम लोगों का पैसा दे देंगे.
-किसान त्रस्त है, मजदूर त्रस्त है, छोटा दुकानदार त्रस्त हैं.
-आप सब खड़े रहो एक इंच पीछे नहीं हटना है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को.
-मोदीजी कभी हंसते हैं तो कभी रोते हैं लेकिन इससे देश का भला नहीं हो रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement