'सत्यमेव जयते' ट्वीट पर राहुल ने PM को घेरा, कहा- रोहित की मां का बयान भी सुनें

प्रधानमंत्री के ट्वीट की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री उस दलित शोध छात्र रोहित वेमुला की मां की आवाज भी सुनें, जिसने आत्महत्या कर ली थी.'

Advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

स्‍वपनल सोनल / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

लोकसभा में बुधवार को स्मृति ईरानी के भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी थी. यही नहीं, पीएम ने इसके साथ ही 'सत्यमेव जयते' भी लिखा था. दो दिनों बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उसी ट्वीट को लेकर पीएम पर निशाना साधा है. राहुल ने शनिवार को कहा कि पीएम मोदी को रोहित वेमुला की मां का बयान सुनना चाहिए.

Advertisement

प्रधानमंत्री के ट्वीट की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री उस दलित शोध छात्र रोहित वेमुला की मां की आवाज भी सुनें, जिसने आत्महत्या कर ली थी.' राहुल ने ट्विटर पर लिखा, 'सत्यमेव जयते, मोदीजी, रोहित वेमुला की मां के इन शब्दों को सुनिए.'

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में मानव संसाधन एवं विकास मंत्री के जेएनयू विवाद और रोहित वेमुला मुद्दे पर भाषण के वीडियो का लिंक भी शेयर किया था. लिहाजा, राहुल ने भी उसी अंदाज में वीडियो का लिंक साझा किया है.

दूसरी ओर, हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित की मां राधिका ने भी स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा प्रताड़ना से मर गया. सरकार न्याय देने के लिए और कितनी बलि लेगी?' राहुल का ट्वीट ऐसे समय भी आया है, जब कांग्रेस ने घोषणा की कि वह लोकसभा और राज्यसभा में रोहित वेमुला के मुद्दे पर ईरानी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement