जेएनयू कांड: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी जांच

दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने शनिवार को कहा कि जेएनयू में आयोजित विवादित कार्यक्रम से संबधित देशद्रोह के मामले को पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है. इस मामले को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया में करीब दो दिन लगेगा.

Advertisement
दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी

मुकेश कुमार / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने शनिवार को कहा कि जेएनयू में आयोजित विवादित कार्यक्रम से संबधित देशद्रोह के मामले को पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है. इस मामले को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया में करीब दो दिन लगेगा.

बस्सी ने कहा, 'मैंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस मामले को स्पेशल सेल को सौंपा जाए, क्योंकि इस पर केंद्रित जांच की जरूरत है. धारा 124-ए के तहत दर्ज मामले में स्पेशल सेल न्याय करेगी. इस प्रक्रिया में दो दिन लग जाएगा.

पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा कि स्थानीय पुलिस इस मामले पर उतना ध्यान नहीं दे पाएगी, जितना इसमें जरूरत होगी. स्थानीय पुलिस को कानून-व्यवस्था के रोजमर्रा के मामलों से निपटना होता है. हालांकि, उन्होंने इससे पहले पुलिस से ही जांच की वकालत की थी.

बताते चलें कि बीते नौ फरवरी के जेएनयू में हुए कार्यक्रम को लेकर मामला दर्ज करने के कुछ दिनों बाद पुलिस आयुक्त (दक्षिण) प्रेम नाथ ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि इस मामले को स्पेशल सेल को हस्तांतरित किया जाए. उसके बाद ऐसा किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement