राहुल का पलटवार, पीएम ने नहीं दिया सवालों का जवाब, उड़ाया मजाक

नोट बंदी का असली मकसद ये है कि गरीबों का पैसा बैंक में जमा करा कर मोदी जी के उन चंद अमीर दोस्तों में बांट दिया जाए जो उनके साथ आए दिन हवाई जहाज में घूमते रहते हैं.

Advertisement
बहराइच रैली में राहुल गांधी बहराइच रैली में राहुल गांधी

संदीप कुमार सिंह / बालकृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

नोट बंदी का असली मकसद ये है कि गरीबों का पैसा बैंक में जमा करा कर मोदी जी के उन चंद अमीर दोस्तों में बांट दिया जाए जो उनके साथ आए दिन हवाई जहाज में घूमते रहते हैं. मोदी मेरा मजाक चाहे जितना उड़ा लें, लेकिन उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के जो सबूत. सामने आए हैं उस पर उन्हें सफाई देनी ही होगी. ये बातें कही कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में जहां वह गुरुवार को रैली करने गए थे.

Advertisement

पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 11 दिसंबर को मोदी की भी रैली हुई थी. लेकिन खराब मौसम के कारण मोदी इस रैली में नहीं पहुंच पाए थे और उन्होंने दिल्ली से ही रैली में आए लोगों को फोन से संबोधित किया था.

राहुल गांधी ने बहराइच में मोदी की रैली का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने सुना है जब मोदी जी फोन से लोगों को संबोधित कर रहे थे तब आवाज भी ठीक से नहीं आ रही थी. लेकिन जिस मोबाइल फोन से ठीक से बात भी नहीं हो पाती, मोदी उसी मोबाइल फोन से इंडिया को कैशलेस बनाने की बात कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि कैशलेस बनाने के पीछे भी साजिश है. राहुल ने कहा कि जितनी बार आप मोबाइल से ट्रांजैक्शन करेंगे उतनी बार 5 फीसदी कमीशन मोदी के अमीर मित्रों के खजाने में पहुंच जाएगा.

Advertisement

बहराइच की अपनी रैली में राहुल गांधी ने फिर मोदी को लेकर उन्हीं आरोपों को दोहराया जिसकी बात उन्होंने गुजरात में की थी. राहुल गांधी के बहराइच की रैली से कुछ ही देर पहले नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में भी रैली की. मोदी ने अपने भाषण में राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि अच्छा है कम से कम वो भाषण देना सीख रहे हैं.

राहुल ने कहा कि उनका मजाक उड़ाने से काम चलने वाला नहीं है मोदी को अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब देना चाहिए. राहुल गांधी ने नोट बंदी को लेकर हो रहे तकलीफों को लेकर आक्रामक तेवर दिखाए और लोगों को यह समझाया कि नोट बंदी का काले धन से कोई लेना देना नहीं है. दरअसल इसका मकसद है चंद अमीर लोगों की मदद करना जिनका हजारों करोड़ का कर्ज मोदी की सरकार माफ कर चुकी है.

राहुल ने लोकसभा चुनाव के समय के उस बयान का जिक्र किया जिसमें मोदी ने लोगों को विदेश से आए काला धन से 15 लाख रुपया देने की बात कही थी. राहुल ने कहा कि सिर्फ 6 फ़ीसदी काला धन कैश में है जबकि मोदी पैसे निकालने के लिए खड़े लाइन में हर आदमी को चोर साबित करने पर जुटे हैं. बहराइच जिले में 7 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस के दो विधायक जीते थे लेकिन बाद में दोनों कांग्रेस को छोड़कर समाजवादी पार्टी और बीजेपी में चले गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement