पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भीषण सड़क हादसा, SUV-ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में नेशनल हाईवे 18 पर शुक्रवार सुबह एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक SUV में सवार थे और एक शादी समारोह से लौट रहे थे. हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग और लापरवाही मानी जा रही है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • पुरुलिया,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. हादसा सुबह करीब साढ़े 6 बजे नमशोल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर हुआ. यह क्षेत्र बलरामपुर थाना क्षेत्र में आता है.

पुलिस के अनुसार, एक बोलेरो SUV और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. SUV में सवार सभी नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक एक शादी समारोह से लौट रहे थे. वो आदबाना गांव (थाना बराबाजार, पुरुलिया) से झारखंड के निमडीह थाना क्षेत्र के तिलैतांड जा रहे थे.

Advertisement

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई. स्थानीय लोग और आपातकालीन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

इस घटना पर पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस हादसे के अलावा गुरुवार को हावड़ा जिले के बगनान में एक बस और ट्रक की टक्कर में भी तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 26 लोग घायल हुए थे.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राज्य में लगातार हो रहे सड़क हादसों पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने चिंता जताई और सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह विफल हो चुकी है और सरकार को इस दिशा में तुरंत कदम उठाने चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement