पुलवामा हमले पर बयान देकर घिरे सिद्धू को दिग्विजय की सलाह- अपने दोस्त इमरान को समझाइए

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के बयान पर लोगों में गुस्सा है. इसे लेकर लोग कांग्रेस को भी घेर रहे हैं. अब कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि नवजोत सिद्धू अपने दोस्त इमरान भाई को समझाइए, उसकी वजह से ही आपको गाली पड़ रही है.

Advertisement
इमरान खान और नवजोत सिद्धू (फोटो-फाइल) इमरान खान और नवजोत सिद्धू (फोटो-फाइल)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने पर नवजोत सिंह सिद्धू का कभी बचाव करने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद सिद्धू को नसीहत दी है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा कि नवजोत सिद्धू अपने दोस्त इमरान भाई को समझाइए, उसकी वजह से ही आपको गाली पड़ रही है.

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद शामिल था. जैश ने ही आतंकी आदिल डार को ट्रेनिंग दी थी. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने जैश पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री इमरान खान आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंपने की हिम्मत दिखाते हैं. इससे आप पाकिस्तान को वित्तीय संकट से बाहर निकालने के साथ-साथ नोबेल शांति पुरस्कार के लिए फ्रंट रनर होंगे.

दरअसल गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि इस तरह के कायराना आतंकी हमले के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है. आतंकवादियों का कई दीन और मजहब नहीं होता है. दुनिया में अच्छे, बुरे लोग हैं. हर संस्थान में ऐसे लोग होते हैं. हर देश में ऐसे लोग होते हैं. जो बुरे हैं, उसे सज़ा दी जानी चाहिए, लेकिन किसी बुरे इंसान के कायरतापूर्ण काम के लिए सबको दोष देना उचित नहीं है.

Advertisement

सिद्धू के इस बयान के बाद देश के लोगों का गुस्सा भड़क गया था. बीजेपी नेताओं ने जहां सिद्धू पर सवाल खड़े किए वहीं कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने सिद्धू के बयान पर कहा था कि ये समय अब पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का नहीं है. पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत करना बेवकूफी होगी. हमारे जवानों की शहादत जाया न जाए इसके लिए कड़ा जवाब देना होगा.

यही नहीं सिद्धू के बयान के चलते 'द कपिल शर्मा शो' से भी उनकी छुट्टी कर दी गई. उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह को शो का हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस नेता भी उनके साथ नहीं खड़े दिख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement