राहुल गांधी बोले- सियासत की बात नहीं करेंगे, आतंक के खिलाफ पूरा देश साथ

पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि  यह हमला बहुत हुई घटिया कृत्य है, सुरक्षाबलों के जवानों पर यह हमला हुआ है, हम सुरक्षाबलों और सरकार के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटने के चलते अगले कुछ दिनों हम सियासत पर कोई बात नहीं करेंगे.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-फाइल) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-फाइल)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं. इस आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि  यह हमला बहुत हुई घटिया कृत्य है, सुरक्षाबलों के जवानों पर यह हमला हुआ है, हम सुरक्षाबलों और सरकार के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटने के चलते अगले कुछ दिनों हम सियासत पर कोई बात नहीं करेंगे.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद देश को बांटने और तोड़ने का काम करता है. इस देश को कोई भी शक्ति बांट नहीं सकती है. ये हमला हिंदुस्तान की आत्मा पर हुआ है, सुरक्षाबलों पर हुआ है. ऐसे में हमें ऐसा संदेश देने की जरूरत है कि आतंकियों को मालूम होना चाहिए कि भारत ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा.

राहुल ने कहा कि ये समय सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ खड़े होने का है. हम उनके हर कदम के साथ हैं. हमारे दिल को चोट पहुंची है. शहीद के परिवारों से कहना चाहता हूं कि हम आपके दुख के साथ हैं और आपके साथ पूरी शक्ति से खड़े हैं. राहुल गांधी ने साफ संकेत कर दिया है कि वो अगले कुछ दिनों राजनीतिक बातें नहीं करेंगे. आतंक के मामले में वे देश के साथ खड़े हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आतंकियों और पाकिस्तान को कड़े संदेश दिए हैं.

Advertisement

पीएम ने कहा कि सुरक्षा जवानों को पूर्ण आजादी दे दी गई है. हमें अपने जवानों पर पूरा भरोसा है. इसके लिए आतंकी संगठनों और उनके पनाहगारों से कहना चाहता हूं कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं. इसकी उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

मोदी ने कहा,'मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर गए हैं. मैं देश को भरोसा देता हूं कि हमले के पीछे जो ताकते हैं, इस हमले के जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी. मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर गए हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement