रोजगार और युवाओं के लिए सरकार ने क्या किया, भाषण में ये बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, शहर से गांव गए लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार कार्य का सहारा दे रही है सरकार. 110 अति पिछड़े जिलों की पहचान कर उनको आगे बढ़ाने की योजना पर काम जारी है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

  • 110 जिलों में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं- पीएम मोदी
  • आत्मनिर्भर कृषि और किसान हमारा आधार है- प्रधानमंत्री

देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. संबोधन में पीएम ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. एनसीसी के विस्तार से लेकर अप्रत्यक्ष रूप से चीन और पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं को रोजगार देने पर भी विशेष ध्यान दिया.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, 'सरकार शहर से गांव गए लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार कार्य का सहारा दे रही है. 110 अति पिछड़े जिलों की पहचान कर उनको आगे बढ़ाने की योजना पर काम जारी है. आत्मनिर्भर कृषि और किसान हमारा आधार है. किसानों को सभी बंधनों से मुक्त करना हमारा लक्ष्य है.'

लाल किले की प्राचीर से पीएम का सवाल-हम कब तक कच्चा माल विदेश भेजते रहेंगे?

पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसे 110 से ज्यादा आकांक्षी जिलों को चुनकर, वहां पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वहां के लोगों को बेहतर शिक्षा मिले, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, रोजगार के बेहतर अवसर मिलें. कुछ साल पहले तक ये सब कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि इतना सारा काम, बिना किसी लीकेज के हो जाएगा, गरीब के हाथ में सीधे पैसा पहुंच जाएगा. अपने इन साथियों को अपने गांव में ही रोजगार देने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान भी शुरू किया गया है.'

Advertisement

एनसीसी कैडेट्स का होगा विस्तार- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट्स के विस्तार की भी योजना के बारे में बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आने वाले दिनों में एनसीसी का विस्तार बॉर्डर जिले के नौजवानों के लिए किया जाएगा. बॉर्डर एरिया के लिए एक लाख नए कैडेट्स तैयार करेंगे. बॉर्डर एरिया के कैडेट्स को सेना प्रशिक्षित करेगी. कोस्ट एरिया के कैडेट्स को नेवी और जहां एयरबेस हैं, वहां के कैडेट्स को एयरफोर्स ट्रेनिंग देगी. इससे युवाओं को आर्म्ड फोर्सेज में जगह बनाने के लिए स्किल भी मिलेगी.'

लाल किले की प्राचीर से सातवीं बार पीएम मोदी का संबोधन, जानें बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा, 'कृषि, लघु उद्योग, नौकरी पेशा लोग मध्यमवर्गीय हैं. इन्हीं वर्गों के लोग ही देश का नाम रोशन कर रहे हैं. उनको अवसर देना सरकार की प्राथमिकता. सस्ते फोन, सस्ते घर, ऋण, ईएमआई और अवसर देना हमारी पहली प्राथमिकता है. ऋण, ईएमआई किराया सबके बोझ को घटाया और हमने को-ऑपरेटिव बैंक को आरबीआई से जोड़ा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement