लाल किले की प्राचीर से पीएम का सवाल-हम कब तक कच्चा माल विदेश भेजते रहेंगे?

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आखिर कब तक हमारे ही देश से गया कच्चा माल, फिनिश्ड प्रोडक्ट बनकर भारत में लौटता रहेगा.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

  • लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
  • हम कब तक कच्चा माल विदेश भेजते रहेंगे: पीएम मोदी

74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर भी फोकस किया. पीएम मोदी ने इस दौरान सवाल भी किया कि हम कब तक कच्चा माल विदेश भेजते रहेंगे? अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आखिर कब तक हमारे ही देश से गया कच्चा माल, फिनिश्ड प्रोडक्ट बनकर भारत में लौटता रहेगा.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच देश की जनता ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया. हमें पूरा भरोसा है कि भारत इस सपने को चरितार्थ करके रहेगा. मुझे अपने देश के सामर्थ्य पर विश्वास है.

ये भी पढ़ें- लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, हमारे जवान क्या कर सकते हैं, लद्दाख में दुनिया ने देखा

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं. हमारी क्षमता, हमारी क्रिएटिविटी, हमारी स्किल्स को बढ़ाना भी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर्फ कुछ महीना पहले तक N-95 मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे. आज इन सभी में भारत, न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन कब? मोदी बोले- देश में तीन पर ट्रायल जारी, बड़े पैमाने पर होगा प्रोडक्शन

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं. हमें मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेक फॉर वर्ल्ड के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement