नोबेल जीतने पर अभिजीत बनर्जी को राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि अभिजीत बनर्जी, एस्तेर डुफ्लो और माइकल क्रेमर को नोबेल जीतने के लिए बधाई. उनके शोध ने अर्थशास्त्रियों को यह समझने में मदद की है कि भारत और दुनिया में गरीबी से कैसे लड़ें.

Advertisement
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (IANS) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

  • अभिजीत बनर्जी, एस्तेर डुफ्लो और माइकल क्रेमर को अर्थशास्त्र का नोबेल
  • विजेता अर्थशास्त्रियों ने शोध में बताया कि देश-दुनिया में गरीबी से कैसे लड़ें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोबेल जीतने पर अभिजीत बनर्जी को बधाई दी है. भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत बनर्जी को साल 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया है.

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि अभिजीत बनर्जी, एस्तेर डुफ्लो और माइकल क्रेमर को नोबेल जीतने के लिए बधाई. उनके शोध ने अर्थशास्त्रियों को यह समझने में मदद की है कि भारत और दुनिया में गरीबी से कैसे लड़ें.

Advertisement

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि अल्फ्रेड नोबेल की याद में आर्थिक विज्ञान में Sveriges Riksbank Prize 2019 से सम्मानित किए जाने पर अभिजीत बनर्जी को बधाई. उन्होंने गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया. मैं नोबल जीतने के लिए एस्तेर डुफ्लो और माइकल क्रेमर को भी बधाई देता हूं.

बता दें, भारतीय मूल के प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी, एस्तेर डुफ्लो और माइकल क्रेमर को संयुक्त रूप से अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा सोमवार को की गई. तीनों अर्थशास्त्रियों को वैश्विक गरीबी खत्म करने के उनके प्रयोगात्मक दृष्टिकोण के लिए सोमवार को नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बनर्जी का जन्म 1961 में मुंबई में हुआ था. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है. वे मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. बयान में कहा गया है कि 1972 में जन्मी डुफ्लो सबसे कम उम्र की और दूसरी ऐसी महिला हैं, जिन्हें आर्थिक क्षेत्र में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement