महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के नूंह में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था खराब कर दी. पिछले 40 सालों में सबसे बड़ी बेरोजगारी मोदी राज में ही आई.
राहुल गांधी ने लोगों से सवाल करते हुए कहा कि हरियाणा में कितने लोगों को रोजगार मिल रहा है. किसी को मिल रहा है. मारुति फैक्ट्री बंद करनी पड़ी, टाटा की फैक्ट्री बंद करनी पड़ी. तमात युवा बेरोजगार हैं और नरेंद्र मोदी एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं और यहां पर मनोहर लाल खट्टर. उन्होंने कहा कि मन की बात, हर 10 दिन मन की बात, तो मैंने सोचा कि मन की बात की जगह काम की बात कर लूं.
हमने जो कहा उसे कियाः राहुल
उन्होंने किसानों की कर्जमाफी को लेकर कहा, 'आप कांग्रेस शासित राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) जाकर पता कर लीजिए कि वहां के किसानों की कर्जमाफी हुई की नहीं. जो हम कहते हैं वो करके दिखा देते हैं. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि यहां पर 3-4 मुद्दे (गोदाव से अलवर की रेलवे लाइन, नूंह इंजीनियरिंग कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा देना और मेवात कैनाल) हैं. मैं यहां झूठे वादे करने नहीं आया हूं और यहां कांग्रेस की सरकार बने तो इन सब पर काम शुरू हो जाएगा.' उन्होंने आगे कहा कि हमारा काम लोगों को जोड़ने का है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आप कहते हैं कि पिछले 70 सालों में क्या किया लेकिन पिछले 40 सालों में देश में सबसे बड़ी बेरोजगारी आपके शासनकाल में आई. उन्होंने कहा, 'जो मैं कहता हूं करके दिखा देता हूं. मनरेगा, 70 हजार करोड़ रुपये की कर्जमाफी, लोकसभा चुनाव से पहले हम बेहद सुंदर योजना न्याय योजना आदि कई चीजें लेकर आए थे. ये सब के सब करके दिखाए.' उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अंबानी, अडाणी की आवाज हैं. वह दिनभर उनकी बातें करते हैं. आप आज 6 महीने बाद राज्य की अर्थव्यवस्था देख सकते हैं तो पता चलेगा कि बेरोजगारी का पता चलेगा. देशभर में भी बेरोजगारी है.
'मोदी सरकार अर्थव्यवस्था में फेल'
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र की बीजेपी सरकार को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि यूपीए शासन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत, फलने-फूलने वाली थी, जिसकी प्रशंसा समूची दुनिया में होती थी.
रविवार की शाम एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'यूपीए सरकार के तहत भारतीय अर्थव्यवस्था काफी मजबूत थी और यहां तक कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को चुनौती दे सकती थी. हमारे वित्तीय प्रबंधन की प्रशंसा समूची दुनिया में होती थी. अब, मौजूदा सरकार में अर्थव्यवस्था का बुरा हाल हो गया है.'
'भारी बेरोजगारी' को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि 'मेड इन चाइना' नीति ने भारतीय युवाओं के रोजगार खत्म कर दिए. विधानसभा चुनाव वाले राज्य के पिछड़े इलाके मराठवाड़ा में पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज युवाओं के पास रोजगार नहीं है, देश ने चार दशकों में इतनी बेरोजगारी कभी नहीं देखी थी.
'चीन के उद्योग भारत पर हावी'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा , 'सरकार मेक इन इंडिया की बात कर रही है, लेकिन सिर्फ चीन के उद्योग भारत पर हावी हैं और वे हमारे देश के रोजगार को मार रहे हैं. चितिंत युवाओं को भविष्य से भी काई उम्मीद नहीं है.'
कांग्रेस नेता ने देश की आर्थिक स्थिति के बारे में राहुल ने कहा कि नवंबर 2016 में नोटबंदी और उसके बाद जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. ऑटोमोबाइल से टेक्सटाइल तक और हीरा से लेकर छोटे व्यवसायों तक का बुरा हाल हो गया है. सिर्फ महाराष्ट्र में 2,000 से ज्यादा फैक्टरियां बंद हो गई हैं, वहीं नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे 'चोर' लूटकर देश से फरार हो गए.
aajtak.in