साध्वी प्रज्ञा का शिवराज पर हमला, कहा- भुगतना पड़ेगा अंजाम, PM मोदी को बताया राष्ट्रभक्त

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला किया है. साध्वी ने अपनी इस हालात के लिए शिवराज को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे परेशान किया है उनका नेता शिवराज है और उनको इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.

Advertisement

अमित कुमार दुबे / विद्या

  • उज्जैन,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला किया है. साध्वी ने अपनी इस हालात के लिए शिवराज को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे परेशान किया है उनका नेता शिवराज हैं और उनको इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.

साध्वी ने उज्जैन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी जी राष्ट्रभक्त हैं और उनको मेरा हमेशा समर्थन रहेगा.

Advertisement

साध्वी की मानें तो वो बेकसूर हैं और कांग्रेस ने बेवजह उन्हें इतने दिनों तक जेल में बंद रखा. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मालेगांव धमाके की जांच एनआईए कर रही है और अब जांच सही दिशा में जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी आरोप उनपर लगाए हैं वो सभी बेबुनियाद हैं.

सिंहस्थ कुंभ में स्नान की जिद पर अड़ी थीं प्रज्ञा
दरअसल साध्वी प्रज्ञा सिंहस्थ कुंभ में स्नान की जिद पर अड़ी पर थीं. लेकिन शिवराज सरकार ने सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें इजाजत नहीं दी थी. जिसके बाद सोमवार से साध्वी भूख हड़ताल पर बैठ गई थीं. इस बीच ये मामला अदालत तक पहुंचा और अदालत ने उन्हें सिंहस्थ कुंभ जाने की इजाजत दे दी. भारी सुरक्षा के बीच साध्वी उज्जैन पहुंची हैं और गुरुवार सुबह क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाएंगी.

Advertisement

शिवराज को साध्वी का धमकी भरा खत
उज्जैन सिंहस्थ कुंभ में स्नान करने की इच्छा को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक खत लिखा था जिसमें उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें 21 मई तक सिंहस्थ में स्नान करने की अनुमति नहीं दी गई तो जेल में अनशन शुरू कर देंगी. कोई जवाब नहीं मिलने पर साध्वी ने सोमवार सुबह से ही जेल में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. जिसके बाद एमपी सरकार को झुकना पड़ा.

मालेगांव ब्लास्ट में थीं मुख्य आरोपी
गौरतलब है कि 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए धमाकों में महाराष्ट्र एटीएस की ओर से साध्वी प्रज्ञा को मुख्य आरोपी बनाया था. लेकिन बाद में इसकी जांच एनआईए को सौंप दी गई जिसके बाद उन्हें राहत मिली थी. एनआईए ने इस मामले में साध्वी के खिलाफ कोई सबूत न होने की बात कहते हुए उन्हें पिछले दिनों ही क्लीन चिट दे दी. एनआईए की क्लीन चिट के बाद मुंबई के स्पेशल एनआईए कोर्ट ने साध्वी को आरोप मुक्त कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement