निवेश के लिए सबसे सही भारत, हमने आसान बनाए नियम: PM मोदी

इसमें देशभर की कई बड़ी हस्तियां शामिल रहेंगी. इकॉनोमिक अफेयर्स सेकेट्ररी सुभाष चंद्रा गर्ग का कहना है कि AIIB अगले कुछ समय में 100 मिलियन डॉलर का निवेश नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड में करेगा. इस बैठक में करीब 3000 लोग हिस्सा लेंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)

मोहित ग्रोवर / विरेंद्रसिंह घुनावत

  • मुंबई,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दौरे पर हैं. पीएम मोदी यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री ने सबसे पहले यहां Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) की तीसरी सालाना बैठक की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इस बैंक की मदद से एशिया के देशों को आगे बढ़ने की शक्ति मिलेगी. AIIB की तरफ से जो निवेश किया जाएगा उससे एशियाई देशों के इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी बदलाव आएगा. आपको बता दें कि इस बैठक में एशियाई देशों के प्रतिनिधि समेत देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. 

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसके लिए PPP मॉडल के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत ग्लोबल इकॉनोमी में एक नया प्लेयर बनकर उभरा है, जो कि पूरी दुनिया की विकास गति को आगे बढ़ा रहा है. हमारी GDP औसतन 7 की औसत से आगे बढ़ रही है और भविष्य में ये और भी आगे बढ़ सकती है.

PM मोदी बोले कि दुनिया में आज मार्केट साइज़, स्किल लेबर के मामले में भारत का कोई सानी नहीं है. किसी भी देश या कंपनी के लिए इन्वेस्ट करने के लिए भारत सबसे अच्छी जगह है. निवेश के मामले में भारत टॉप 5 देशों में शामिल है. पिछले कुछ समय में हमारी सरकार ने निवेश के नियमों को काफी आसान बनाया है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने यहां ऐलान किया कि 2020 तक AIIB अपना निवेश 4 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 40 बिलियन डॉलर तक ले जाएगा. वहीं 2025 तक ये 100 बिलियन डॉलर भी जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की मार्केट इतनी बड़ी है कि हमें आज इतने नए घर बनाने हैं जितनी कई देशों की आबादी है.

PM मोदी बोले कि सागरमाला, भारतनेट, उड़ान, उमंग, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया समेत देश में ऐसे कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं जो लंबे समय में देश को लाभ देंगे. इन सभी प्रोजेक्ट में निवेश के कई अवसर हैं. PM बोले कि आयुष्मान भारत, गरीबों के लिए घर का निर्माण, शौचालय निर्माण में निवेश के साथ-साथ समाज की सेवा भी सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर की जा रही है.

इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं को इमरजेंसी के मुद्दे पर संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आएंगे. इन सभी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री यहां कई उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. पीएम यहां अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement