प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में जनता से सूखे और पानी के मुद्दे पर अपने मन की बात करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आकाशवाणी से हर महीने प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय देते हैं.
यह कार्यक्रम का 19वां संस्करण होगा. इसमें पीएम मोदी जल की अहमियत बताते हुए आम जनता से पानी को बचाने का अनुरोध करेंगे. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर सुबह 11 बजे किया जाएगा. इसके अलावा दूरदर्शन सहित अन्य चैनलों पर भी इसका प्रसारण होगा.
सना जैदी