रामदेव ने बताया- क्यों पतंजलि नहीं होगा कपड़ों के ब्रांड का नाम?

'परिधान' शोरूम में लिव फिट स्पोर्ट्स वीयर, एथनिक वीयर, आस्था वीमेंस वीयर और संस्कार मेंस वीयर बिकेंगे. संस्कार मेंस वीयर में जींस भी बिकेंगी.

Advertisement
शोरुम लॉन्च के दौरान योगगुरु रामदेव शोरुम लॉन्च के दौरान योगगुरु रामदेव

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

योगगुरु से बिजनेसमैन बने बाबा रामदेव ने अब एक और इंडस्ट्री में कदम रख दिया है. रामदेव का ब्रांड पतंजलि अब गारमेंट इंडस्ट्री में आ गया है.

सोमवार को नई दिल्ली में योगगुरु रामदेव ने इसका पहला शोरुम लॉन्च किया. इस दौरान उनके साथ पहलवान सुशील कुमार, फिल्म प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर भी मौजूद रहे.

पतंजलि के इस शोरुम में लंगोट से लेकर जींस तक सब कुछ मिलेगा. ये प्रोडक्ट संस्कार और आस्था नाम से मिलेंगे. रामदेव ने बताया कि पुरुषों के सभी कपड़े "संस्कार" नाम से, महिलाओं के सभी कपड़े "आस्था" ब्रांड से बिकेंगे.

Advertisement

जब रामदेव से पूछा गया कि इन प्रोडक्ट्स का नाम पतंजलि क्यों नहीं रखा गया है. तो उन्होंने बताया कि पतंजलि एक संत थे, यही कारण है कि हम उनका नाम जींस, अंडरगारमेंट्स समेत अन्य उत्पादों पर नहीं लिख सकते हैं. यही कारण है कि उन्होंने इन्हें अलग नाम दिया है.

लॉन्च के अवसर पर रामदेव ने बताया कि दिसंबर तक वह देश में करीब 25 नए स्टोर खोलेंगे. अभी दिल्ली में ही ये स्टोर है, यहां जींस 1100 रुपये की मिल रही है. दिवाली पर इस शोरूम में 25 फीसदी तक का डिस्काउंट भी मिलेगा.

'परिधान' शोरूम में लिव फिट स्पोर्ट्स वीयर, एथनिक वीयर, आस्था वीमेंस वीयर और संस्कार मेंस वीयर नाम से अलग-अलग कैटगरी में कपड़े बिकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement