News Wrap: भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, पढ़ें ऐसी ही 5 बड़ी खबरें

पुलवामा हमले के बाद लगातार हो रहे एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र की शरण में पहुंचा है और गुहार लगा रहा है. मंगलवार सुबह की ऐसी ही 5 बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

Advertisement
Pakistani Prime Minister Imran Khan (File) Pakistani Prime Minister Imran Khan (File)

राहुल झारिया

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

पुलवामा हमले के बाद लगातार हो रहे एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र की शरण में पहुंचा है और गुहार लगा रहा है. मंगलवार सुबह की ऐसी ही 5 बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

1. भारत के एक्शन के डर से घबराया पाकिस्तान, UN से लगाई गुहार- भारत को रोकें

Advertisement

पुलवामा हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना शुरू कर दिया है, जिससे वह बौखला गया है. भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (UN) की शरण में पहुंच गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने UN महासचिव एंतोनियो गुतेरेस को चिट्ठी लिख भारत की शिकायत की है.  

2. PAK पर डबल आर्थिक अटैक, जानें- दोनों देश एक-दूसरे को क्या बेचते हैं

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को चौरतफा घेरने में जुटा है. अंतरराष्ट्रीय दबाव के साथ-साथ पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर भी घुटने के बल लाने के लिए कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान से मोस्ट फेवरेट नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया, उसके बाद इस्लामाबाद से आने वाली सभी तमाम चीजों पर 200 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है.

Advertisement

3. राजस्थान में ट्रक जुलूस में घुसा, नौ की मौत, 22 अन्य घायल

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू ट्रक बिंदोली जुलूस में घुस गया. जुलूस में लोगों की संख्या अच्छी खासी थी. हादसे में ट्रक की चपेट में आने से चार बच्चों सहित नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए.

4. अचानक खराब हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का विमान, बाल-बाल बचीं

मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं. राज्यपाल कुंभ जाने के लिए सरकारी विमान स्टेट हैंगर पर विमान में बैठीं तभी टेक ऑफ लेते वक्त उसका इंजन जाम हो गया. इसके बाद तत्काल विमान को रोक दिया गया. गनीमत रही कि प्लेन ने उड़ान नहीं भरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

5. साउथ में बीजेपी को मिला सबसे बड़ा सहयोगी, AIADMK से आज हो सकता है गठबंधन का ऐलान

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी अपने कुनबे को सहेज कर रखने के साथ-साथ नए सहयोगियों को साथ जोड़ने के मिशन पर जुट गई है. महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन के ऐलान के एक दिन बाद मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम (AIADMK) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement