BSF जवान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाक घुसपैठिए को मार गिराया

चोरी-छुपे भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करना एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को महंगा पड़ गया. बीएसएफ के जवानों की सतर्क आंखों से वह खुद को बचा न सका. सोमवार सुबह करीब आठ बजकर 30 मिनट पर बीएसएफ ने घुसपैठिए को मार गिराया.

Advertisement
बीएसएफ जवान बीएसएफ जवान

संदीप कुमार सिंह

  • पठानकोट,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

चोरी-छुपे भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करना एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को महंगा पड़ गया. बीएसएफ के जवानों की सतर्क आंखों से वह खुद को बचा न सका. सोमवार सुबह करीब आठ बजकर 30 मिनट पर बीएसएफ ने घुसपैठिए को मार गिराया. पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा घुसपैठिया पठानकोट सेक्टर के बॉर्डर आउट पोस्ट सिंबल पर मारा गया.

Advertisement

नहीं रुका तो मारा गया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब घुसपैठिए ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की तो सीमा पर तैनात जवानों ने उसे ललकारा. घुसपैठिए रुकने के बजाए बाड़ की ओर बढ़ता गया. जब वह सीमा पर लगाई गई बाड़ के काफी नजदीक पहुंच गया तो जवानों ने उस पर गोली चला दी.

50 मीटर की है दूरी
आपको बता दें कि सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए लगाई गई बाड़ और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बीच करीब 50 मीटर की दूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement