गोरक्षकों के खिलाफ ओवैसी ने संसद में उठाई आवाज, जमा किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत में भीड़ के हाथों हत्या यानी 'मॉब लिंचिंग' के मामलों में हुई बढ़ोतरी ने ना सिर्फ अल्पसंख्यकों के मन में दहशत की दीवार खड़ी कर है बल्कि मोदी सरकार की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी

कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

औसतन हर महीने हिंसक भीड़ की ऐसी बर्बरता हिंदुस्तान को शर्मसार कर रही है और इंसानियत का गला घोंट रही है. प्रधानमंत्री तक ने गोरक्षा के नाम पर तथाकथित गोरक्षकों को बार-बार अल्टीमेटम दिया है लेकिन नतीजा अबतक शून्य बटा सन्नाटा ही रहा है. अब जानलेवा भीड़ पर लगाम लगाने के लिए AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहल की है. लोकसभा सचिवालय में उन्होंने प्राइवेट मेंबर बिल जमा कर दिया है. अब इंतजार है उसके पेश होने का.

Advertisement

भारत में भीड़ के हाथों हत्या यानी 'मॉब लिंचिंग ' के मामलों में हुई बढ़ोतरी ने ना सिर्फ अल्पसंख्यकों के मन में दहशत की दीवार खड़ी कर है बल्कि मोदी सरकार की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है. बीफ रखने का इल्जाम लगाकर ना सिर्फ लोगों की पिटाई हो रही है बल्कि उनकी बर्बर हत्या तक कर दी गई है. फिलहाल सरकार कह रही है कि अपराध को सांप्रदायिक रंग देना गलत है.

हालांकि असदुद्दीन ओवैसी के प्राइवेट मेंबर बिल का लोकसभा में पास होना बेहद मुश्किल है क्योंकि संसद के इतिहास में अबतक सिर्फ तीन बार ही ऐसा बिल पास हुआ है. आखिरी बार ऐसा 1971-72 में हुआ था और मौजूदा केंद्र सरकार भी इसे धर्म की नजर से नहीं देखना चाहती है. इसके पीछे दलील है कि देश का कानून हिंसक भीड़ के गुनहगारों के खिलाफ काम कर रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement