संघ में महिलाओं की भागीदारी को लेकर भागवत से मिलेंगी तृप्ति देसाई, मांगा समय

आरएसएस के राष्ट्रीय संचार प्रमुख अनिरुद्ध देशपांडे ने सोमवार को बताया कि जून तक मुलाकात होने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविरों में शिरकत को लेकर व्यस्त हैं.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई से मिलने के लिए राजी हो गए हैं. संगठन में महिलाओं को सदस्य बनाने की मांग को लेकर तृप्ति ने मोहन भागवत से मुलाकात की मांग रखी थी. हालांकि यह बैठक जल्द होने के आसार नहीं हैं.

आरएसएस के राष्ट्रीय संचार प्रमुख अनिरुद्ध देशपांडे ने सोमवार को बताया कि जून तक मुलाकात होने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविरों में शिरकत को लेकर व्यस्त हैं.

Advertisement

जून के बाद हो सकती है बैठक
अनिरुद्ध देशपांडे ने कहा, 'तृप्ति देसाई भागवत जी से मुलाकात करना चाहती हैं. वैसे तो संघ के राष्ट्रीय शिविरों का देश में आयोजन हो रहा है और भागवत जी मई और जून में इन शिविरों में हिस्सा लेंगे इसलिए इस दौरान उनकी मुलाकात तय कर पाना संभव नहीं है.' उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने उनके जरिए तृप्ति को यह संदेश देने के लिए कहा है कि जून के बाद ही बैठक हो पाएगी.

'जुलाई तक इंतजार करने को तैयार'
संपर्क करने पर तृप्ति देसाई ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि आरएसएस हमारी मांग पर कार्रवाई करेगा और एक सकारात्मक फैसला लेगा. हम लोग जुलाई तक इंतजार करने के लिए तैयार हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement