एक जवान ऐसे बनता है देश का सबसे जांबाज NSG कमांडो...

कमांडोज की ट्रेंनिग बहुत ही कठिन होती है जिसका सबसे बड़ा मकसद यह होता है कि अधिक से अधिक योग्य लोगों का चयन हो सके. ठीक उसी तरह से कमांडोज फोर्स के लिए भी कई चरणों में चुनाव होता है. सबसे पहले जिन रंगरूटों का कमांडोज के लिए चयन होता है, वह अपनी-अपनी फोर्सेज के सर्वश्रेष्ठ सैनिक होते हैं.

Advertisement
SPG की तर्ज पर अब होगा NSG का टेस्ट SPG की तर्ज पर अब होगा NSG का टेस्ट

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

देश के सबसे जांबाज सिपाही कहे जाने वाले ब्लैक कैट कमांडो आखिर बनते कैसे हैं? ये सवाल सबके जहन में हमेशा रहता है क्योंकि जब भी देश के एलीट एनएसजी कमांडो आतंक के ख़िलाफ़ ऑपरेशन चलाते हैं तो उस वक्त सबका भरोसा इन पर होता है और लोग यही सोचते हैं कि आख़िर किस भट्टी से तपकर ये कमांडो निकलते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि एक एनएसजी का ब्लैक कैट कमांडो कैसे बनता है ताकि वो ऑपरेशन के दौरान अपने काम मे पीछे न हटे इसके लिए इन ब्लैक कैट कमांडो का मनोवैज्ञानिक टेस्ट भी होता है. तो सबसे पहले जानते हैं कि एनएसजी का एक कमांडो कैसे तैयार होता है.

Advertisement

कमांडोज की ट्रेंनिग बहुत ही कठिन होती है जिसका सबसे बड़ा मकसद यह होता है कि अधिक से अधिक योग्य लोगों का चयन हो सके. ठीक उसी तरह से कमांडोज फोर्स के लिए भी कई चरणों में चुनाव होता है. सबसे पहले जिन रंगरूटों का कमांडोज के लिए चयन होता है, वह अपनी-अपनी फोर्सेज के सर्वश्रेष्ठ सैनिक होते हैं. इसके बाद भी उनका चयन कई चरणों से गुजर कर होता है. अंत में ये सैनिक ट्रेनिंग के लिए मानेसर एनएसजी के ट्रेनिंग सेन्टर पहुंचते हैं. तो यह देश के सबसे कीमती और जांबाज सैनिक होते हैं लेकिन जरूरी नहीं है कि ट्रेनिंग सेंटर पहुंचने के बाद भी कोई सैनिक अंतिम रूप से कमांडो बन ही जाए. 90 दिन की कठिन ट्रेनिंग के पहले भी एक हफ्ते की ऐसी ट्रेनिंग होती है जिसमें 15-20 फीसदी सैनिक अंतिम दौड़ तक पहुंचने में रह जाते हैं. लेकिन इसके बाद जो सैनिक बचते हैं और अगर उन्होंने 90 दिन की ट्रेनिंग कुशलता से पूरी कर ली तो फिर वो देश के सबसे ताकतवर कमांडो बन जाते हैं. ये कमांडो सबसे आखिर में मनोवैज्ञानिक टेस्ट से गुजरते हैं जिसे पास करना अनिवार्य है.

Advertisement

एसपीजी की तर्ज पर टेस्ट

एनएसजी अब ये विचार कर रहा है कि एसपीजी की तर्ज पर एनएसजी के कमांडो का मनोवैज्ञानिक टेस्ट हो. अभी एनएसजी DRDO के तहत तैयार किये गए मनोवैज्ञानिक टेस्ट के जरिये हर तीन महीने में ट्रेनिंग से पास होने वाले 700 से 1000 कमांडो को गुजारता है. लेकिन देश के प्रधानमंत्री और दूसरे VVIP की सुरक्षा करने वाले एसपीजी कमांडो VIENNA TEST SYSTEM के जरिये कंप्यूटराइज्ड मनोवैज्ञानिक टेस्ट से गुजरते हैं. इसके जरिए ज्यादा स्टीक नतीजे आने की उम्मीद रहती है. इसी बात के चलते अब एनएसजी भी खुद को अत्याधुनिक बनाने के मकसद से ये कदम बढ़ा रहा है. इसी मकसद से अब एनएसजी में जवानों का सटीक मनोवैज्ञानिक टेस्ट लेने के लिए VIENNA TEST SYSTEM लाने पर विचार कर रही है.

यहां से आते हैं कमांडो

एनएसजी का गठन भारत की विभिन्न फोर्सेज से विशिष्ट जवानों को छांटकर किया जाता है. एनएसजी में 53 प्रतिशत कमांडो सेना से आते हैं जबकि 47 प्रतिशत कमांडो 4 पैरामिलिट्री फोर्सेज- सीआरपीएफ, आईटीबीपी, आरएएफ और बीएसएफ से आते हैं. इन कमांडोज की अधिकतम कार्य सेवा पांच साल तक होती है. पांच साल भी सिर्फ 15 से 20 प्रतिशत को ही रखा जाता है, बाकी कंमाडोज के तीन साल के पूरे होते ही उन्हें उनकी मूल फोर्सेज में वापस भेज दिया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement