आतंक के खिलाफ CRPF के स्पेशल 500 कमांडो तैयार, अब नहीं बचेंगे आतंकी

कश्मीर घाटी में इन दिनों आतंकियों के खिलाफ जहां सुरक्षा बल बड़े-बड़े ऑपरेशन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के समर्थन से आतंकी सुरक्षा बलों पर हैंड ग्रेनेड और एके 47 जैसे हथियारों से हमला कर रहे हैं. इससे निपटने के लिए CRPF ने कश्मीर में तैनात अपनी सभी कंपनियों से कमांडोज का एक-एक ग्रुप तैयार कराया है.

Advertisement
CRPF के स्पेशल 500 कमांडो तैयार CRPF के स्पेशल 500 कमांडो तैयार

जितेंद्र बहादुर सिंह / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

कश्मीर घाटी में इन दिनों आतंकियों के खिलाफ जहां सुरक्षा बल बड़े-बड़े ऑपरेशन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के समर्थन से आतंकी सुरक्षा बलों पर हैंड ग्रेनेड और एके 47 जैसे हथियारों से हमला कर रहे हैं. इससे निपटने के लिए CRPF ने कश्मीर में तैनात अपनी सभी कंपनियों से कमांडोज का एक-एक ग्रुप तैयार कराया है. इन कमांडोज को जल्द ही कश्मीर घाटी भेजा जाएगा.

Advertisement

दी जा रही है अलग तरीके की ट्रेनिंग
स्पेशल कमांडोज की जरूरत इसलिए है क्योंकि आतंकी कश्मीर घाटी में स्थानीय लोगों को ढाल बनाकर सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे हैं और तो और अब आतंकियों ने स्मॉग स्क्रीन यानी धुआं फैलाकर भाग जाने का तरीका भी ईजाद कर लिया है. ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कमांडोज को आतंकियों से लोहा लेने के लिए अलग तरीके की ट्रेनिंग दी जा रही है.

कश्मीर के लिए खास तैयारी
आतंकी चाहे घर के अंदर छिपा हो या फिर घने जंगलों में कश्मीर में तैनात होने जा रहे खास कमांडो अपनी जान जोखिम में डालकर आतंकियों को ठिकाने लगाएंगे. CRPF के कमांडो रस्सी के सहारे 50 फिट ऊंचाई से उतर सकते हैं, स्पाइडर मैन की तरह दिवार पर चढ़ सकते हैं.

Advertisement

थर्मल इमेज के जरिए कैंपों पर नज़र
उरी हमले के बाद कश्मीर के सभी कैंपो पर अब थर्मल इमेज के जरिए पूरी रात नजर रखी जाती है. कश्मीर जाने के लिए तैयार पांच सौ CRPF के कमांडोज को खास तरीके से फायरिंग और ग्रेनेड फेंकने की ट्रेनिंग दी जा रही है. CRPF के कमांडो ट्रेनिंग स्कूल में वही जवान टिक सकता है, जो रोजाना 40 किलोमीटर पैदल चल सके, 16 किलोमीटर दौड़ सके और जो जंगलों में 5 से 6 दिन बिना खाए- पिए रह सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement