नोट बैन के फैसले के बाद चाहे सरकार आने वाले समय में जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखा रही है लेकिन मौजूदा वक्त में तो जनता की जैसे नींद ही उड़ गई है. अचानक हुई नोट बंदी का असर हर आमो खास की जिन्दगी के हर पहलु पर पड़ा है.
नोट बैन के बाद ना सिर्फ शॉपिंग कॉम्पलैक्स या सिनेमाघरों में सन्नाटा पसरा है बल्कि किराना जैसे छोटे धंधे भी मंदे हो गए है. हर कोई या तो डेबिट कार्ड से अपना गुजारा कर रहा है या फिर उधारी पर. सवाल ये भी है कि उधारी भी आखिर कब तक चलेगी. नोट बैन की मार के चलते अब तो छोटी दुकानों पर भी paytm का इस्तेमाल होने लगा है लेकिन इसमें भी एक दुविधा है क्योंकि छोटे दुकानदारों को इस तरह के पेमेंट प्रोसेस के बारे में आधी अधूरी या तो बिलकुल भी जानकारी नहीं है. इसलिए परचून से लेकर पार्लर तक जैसे तैसे उधार से ही काम चलाया जा रहा है.
वहीं नोट बैन का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चकाचौंध को भी फीका करता नजर आ रहा है. क्योंकि सिनेमाघरो में तो लोग ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं लेकिन बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर फिल्में औंधे मुंह गिरती नजर आ रही हैं. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म rock on 2 की कलेक्शन रिपोर्ट की बात करें तो रविवार तक फिल्म महज 7 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है.
दरअसल लोगों ने अपने अतिरिक्त खर्चों पर भी लगाम कसनी शुरू कर दी है. चाहे जनता मौजूदा हाल में पैसे की तंगी को झेल रही है लेकिन कहीं ना कहीं जनता मोदी के इस फैसले का समर्थन भी करती नजर आ रही है.
पूजा बजाज / प्रियंका सिंह