उत्तर प्रदेश में बरेली से बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा ने एक दलित युवक से शादी कर ली है, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया है. वहीं, रेलवे की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा को आधी रात से दो मिनट पहले खत्म कर दिया गया. इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को मिली शिकस्त के बाद अब कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री से CoA सवाल करेगी.
1. साक्षी बोलीं- हॉरर किलिंग का डर दिखाती थी मां, ऐसी बातों से ही बढ़ी मेरी हिम्मत
वायरल वीडियो के बाद चर्चा में आई बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी अपने पति अजितेश कुमार के साथ शुक्रवार को आजतक के स्टूडियो पहुंचीं. उन दोनों ने अपनी आपबीती बताई. इस दौरान अजितेश के पिता भी स्टूडियो में पहुंचे.
2. राजेश मिश्रा ने कहा- बेटी कर रही ड्रामा, लड़के की पहले हो चुकी है सगाई
बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा ने बेटी साक्षी के पति अजितेश कुमार के बारे में कहा कि मुझे और मेरे परिवार को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने खुलासा किया है कि अजितेश की पहले ही सगाई हो चुकी है. इसके अलावा बीजेपी विधायक ने बेटी पर ड्रामा करने का भी आरोप लगाया है.
3. CWC 2019 : कोहली-शास्त्री को देना पड़ेगा जवाब, सवालों की लिस्ट के साथ तैयार है CoA
सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति (CoA) वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के साथ समीक्षा बैठक करेगी. इस बैठक के दौरान आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली शिकस्त को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं. साथ ही विनोद राय की अध्यक्षता वाली समिति मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से भी बातचीत करेगी.
4. लोकसभा ने बनाया नया रिकॉर्ड, 18 साल में पहली बार आधी रात तक चला सदन
मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के पहले सत्र में ही ज्यादा से ज्यादा विधायी कामकाज करना चाहती है और इसी वजह से लोकसभा को देर रात तक बैठकर विधेयकों पर चर्चा करनी पड़ रही है. गुरुवार रात भी लोकसभा में कामकाज का रिकॉर्ड बना, जब रेलवे मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए 12 घंटे से ज्यादा वक्त तक सदन की कार्यवाही चली.
5. वेदांती बोले- दुनिया की कोई ताकत राम जन्मभूमि पर नहीं बनवा सकती मस्जिद
राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने आज (शुक्रवार) बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि पर दुनिया की कोई ताकत मस्जिद नहीं बनवा सकती है.
aajtak.in