साक्षी बोलीं- हॉरर किलिंग का डर दिखाती थी मां, ऐसी बातों से ही बढ़ी मेरी हिम्मत

साक्षी ने बताया कि जयपुर में पढ़ाई के दौरान जब मम्मी मेरे पास रहने गई तो वह मुझे बहुत डराती थीं. अखबार में नेगेटिव ख़बरें दिखाती थीं कि कैसे किसी बागी लड़की को घर वाले मार देते हैं. वो मुझे हॉरर किलिंग का डर दिखाती थी. इसके बाद ऐसी बातों से मेरी हिम्मत बढ़ गई. और मैं वही करने लगी जिसका डर ये लोग दिखाते थे.

Advertisement
Photo- Aajtak Photo- Aajtak

गौरव पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

वायरल वीडियो के बाद चर्चा में आई बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी अपने पति अजितेश कुमार के साथ शुक्रवार को आजतक के स्टूडियो पहुंचीं. उन दोनों ने अपनी आपबीती बताई. इस दौरान अजितेश के पिता भी स्टूडियो में पहुंचे.

इस दौरान आजतक के स्टूडियो से विधायक राजेश मिश्रा के पास भी फोन लगाया गया. पहले तो उन्होंने थोड़ी देर बात करके और बेटी को खुश रहने का आशीर्वाद देकर फोन काट दिया. इसके बाद जब उनसे दोबारा संपर्क किया गया तो उन्होंने बेटी साक्षी से थोड़ी बात की. हालांकि उन्होंने अपनी बेटी को शुभकामनाएं दी.

Advertisement

साक्षी ने अपने पिता विधायक राजेश मिश्रा को हिदायत दी कि पापा सोच बदलिए. इस दौरान साक्षी ने अपने पापा के सामने भी उनपर कई आरोप लगाए. साक्षी ने विधायक से पूछा कि मम्मी जब मेरे साथ जयपुर गई हुईं थीं और वहां से लौटकर आपको मेरे बारे में गलत गलत बता रही थीं तो आपने एक बार भी क्यों नहीं पूछा.

दरअसल, साक्षी ने बताया कि जयपुर में पढ़ाई के दौरान जब मम्मी मेरे पास रहने गई तो वह मुझे बहुत डराती थीं. अखबार में नेगेटिव ख़बरें दिखाती थीं कि कैसे किसी बागी लड़की को घर वाले मार देते हैं. वो मुझे हॉरर किलिंग का डर दिखाती थी. इसके बाद ऐसी बातों से मेरी हिम्मत बढ़ गई. और मैं वही करने लगी जिसका डर ये लोग दिखाते थे.

साक्षी ने यह भी आरोप लगाया कि जिस प्रकार मेरे भाई को सारी छूट दी जाती थी वो मुझे कभी नहीं दी गई. साक्षी ने अपने पिता से फिर कहा कि जो लोग मेरे बारे में गलत-गलत बातें कर रहे हैं उन्हें आप क्यों नहीं रोकते. मेरे बारे में आपके लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिख रहे हैं उन्हें आप क्यों नहीं रोकते? इसके बाद साक्षी के पिता विधायक राजेश मिश्रा ने शुभकामनाएं देकर फोन काट दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement