NewsWrap: DMK प्रमुख करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत खराब चल रही है. कावेरी अस्पताल उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. पढ़ें शनिवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
एम करुणानिधि (फाइल फोटो) एम करुणानिधि (फाइल फोटो)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

1- DMK प्रमुख करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले जाया गया, समर्थक भी जुटे

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख एम. करुणानिधि तबीयत काफी खराब चल रही है. शुक्रवार देर रात उन्हें उनके आवास से अस्पताल में भर्ती कराया गया. करुणानिधि को कावेरी अस्पताल ले जाया गया है. देर रात को ही उनके घर एंबुलेंस पहुंची, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि अचानक करुणानिधि का BP (Blood Pressure) कम हो गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी.

Advertisement

2- दुनिया ने देखा सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, धीरे-धीरे पूरी तरह लाल हुआ चांद

27 जुलाई, 2018 की रात पूरी दुनिया ने ऐतिहासिक नज़ारा देखा. 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण (Longest total lunar eclipse) शुक्रवार की रात को हुआ, इस दौरान चांद ने धीरे-धीरे अपना रंग बदला. एक समय तो ऐसा भी आया जब चांद पूरी तरह से लाल रंग में तब्दील हो गया था.

3- गाजियाबाद के खोड़ा में धराशाई हुई 5 मंजिला इमारत, बचाव कार्य जारी

नोएडा के शाहबेरी और गाजियाबाद में बारिश के बाद बिल्डिंग गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार की देर शाम 7 बजे गाज़ियाबाद के खोड़ा में 5 मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 5 लोगों के दबे होने की आशंका है. बचाव कार्य में गाज़ियाबाद पुलिस के अलावा एनडीआरफ की टीम मौके पर मौजूद है. मलवे को हटाने काम जारी है. बिल्डिंग गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है, जो अभी तक जारी है.

Advertisement

4- चंद्रग्रहण में कैसे बदलता गया चांद का रंग और आकार, देखें...

21वीं सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण  (Longest total lunar eclipse) शुक्रवार की रात को पूरा हुआ. दुनिया ने कुछ घंटों के लिए चांद को अपना रंग बदलता हुए देखा. सफेद रंग के चांद ने धीरे-धीरे रंग बदला और एक समय ऐसा भी आया जब वह सुर्ख लाल रंग अपना चुका था. इस तस्वीर में देखें आखिर किस तरह चांद ने कुछ ही घंटे में अपना रंग पूरा तरह से बदला.

5- आज लखनऊ पहुचेंगे PM मोदी, कई कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

2019 के आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश दौरे में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को लखनऊ दौरे के दौरान ग्राम्य विकास विभाग के अनेक कार्यक्रमों तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में हिस्सा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement