सीबीआई जज बृजगोपाल हरकिशन लोया की मौत मामले की निष्पक्ष जांच की मांग लेकर विपक्ष के नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. अयोध्या के विवादास्पद ढांचे पर सुप्रीम कोर्ट में बहस की तारीख तय हो चुकी है. राम मंदिर मामले में मुस्लिम पक्षकार और हाजी महबूब ने बड़ा बयान दिया है. एक साथ पढ़िए शुक्रवार शाम की बड़ी खबरें.
1- राहुल के साथ राष्ट्रपति से मिला विपक्ष, लोया केस की जांच SIT से कराने की मांग
सीबीआई जज बृजगोपाल हरकिशन लोया की मौत मामले की निष्पक्ष जांच की मांग लेकर विपक्ष के नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. विपक्षी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में इससे संबंधित ज्ञापन भी राष्ट्रपति को सौंपा. विपक्ष की मांग है कि इस मामले की जांच मौजूदा सुप्रीम कोर्ट के जज की अगुआई में एसआईटी (विशेष जांच दल) से कराई जाए.
2- अयोध्या मामले पर बोले हाजी महबूब, मुसलमान देश के लिए कुर्बानी को तैयार
अयोध्या के विवादास्पद ढांचे पर सुप्रीम कोर्ट में बहस की तारीख तय हो चुकी है. राम मंदिर मामले में मुस्लिम पक्षकार और हाजी महबूब ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश के लिए मुसलमान त्याग करेंगे. सुन्नी वक्फ बोर्ड के हाजी महबूब ने कहा कि मार्च में उलेमा बैठक करेंगे और विवाद पर चर्चा करेंगे. बैठक के बाद सभी उलेमा पीएम मोदी से मिलेंगे.
3- Yamaha ने भारत में लॉन्च की YZF-R3, जानें कीमत और खासियत
यामहा मोटर ने Auto Expo 2018 के दौरान भारत में नई YZF-R3 बाइक लॉन्च कर दी है. इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 3.48 लाख रुपये है. आपको बता दें कि साल भर पहले इसे कंपनी ने भारत से वापस ले लिया था क्योंकि यह BS-IV एमिशन के अंतर्गत नहीं आती थी. यह फुल फेयर्ड बाइक है और इसे भारत में कंपनी के ब्रांड ऐम्बेस्डर बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने लॉन्च किया है.
4- जब वेल में नारे लगा रहे सांसदों के लिए नरेश अग्रवाल ने मांगी कुर्सियां
संसद के बजट सत्र में इस बार टीडीपी सांसदों का हंगामा भी सुर्खियों में रहा. बजट की घोषणाओं के बाद से आंध्र प्रदेश के सांसद अपने राज्य की अनदेखी का आरोप लगाते हुए लगातार दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं. शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही सांसदों के हंगामे के बाद 5 मार्च तक के लिए स्थगति कर दी गई.
5- एक हफ्ते की सेक्स चैट में फंस गया ग्रुप कैप्टन, बोला- पता नहीं क्या हो गया था
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए वायुसेना के अधिकारी ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. जानकारी के मुताबिक, हनीट्रैप का शिकार हुए आरोपी अफसर IAF में ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह ने डॉक्यूमेंट्स लीक करने की बात कुबूल कर ली है. गौरतलब है कि मारवाह अगले साल रिटायर होने वाले हैं.
सना जैदी