NewsWrap: कुत्ते की जंजीर से खुलेगा 11 मौतों का राज, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत के मामले की जांच पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. महाराष्ट्र के धुलिया जिले में बच्चा चोरी करने वाला गैंग समझकर कुछ लोगों ने 5 लोगों को जमकर पीट दिया. एक साथ पढ़िए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
एक घर में 11 लोगों के शव एक घर में 11 लोगों के शव

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत के मामले की जांच पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. महाराष्ट्र के धुलिया जिले में बच्चा चोरी करने वाला गैंग समझकर कुछ लोगों ने 5 लोगों को जमकर पीट दिया. एक साथ पढ़िए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

1- दिल्ली: क्या कुत्ते की जंजीर से खुलेगा 11 मौतों का राज, मिला अधूरा सुसाइड नोट

Advertisement

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के सभी 11 सदस्यों की मौत के राज से एक-एक कर पर्दा हटने लगा है. इस बीच मामले की जांच पुलिस से क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. अब तक की जांच में पता चला है कि घर के ही तीन सदस्यों ने पहले खुदकुशी की योजना बनाई थी. हालांकि बाद में तीनों व्यक्तियों ने परिवार के शेष सदस्यों की हत्या का फैसला किया. पुलिस को घर के अंदर से एक अधूरा सुसाइड नोट भी मिला है.

2- अब महाराष्ट्र में हुई मॉब लिंचिंग, बच्चा चोर समझकर 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

महाराष्ट्र के धुलिया जिले में बच्चा चोरी करने वाला गैंग समझकर कुछ लोगों ने 5 लोगों को जमकर पीट दिया. लोगों द्वारा लहूलुहान कर दिए जाने के बाद पांचों की मौत हो गई. धुलिया जिले की पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है. गांव में फैले तनाव के मद्देनजर सामाजिक संगठन के लोगों को साथ लेकर माहौल को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

3- दिल्ली को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा, केजरीवाल ने शुरू किया आंदोलन

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इंदिरा गांधी स्टेडियम से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर पार्टी के आंदोलन का बिगुल बजा दिया है. केजरीवाल लगातार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. दरअसल इसे केजरीवाल की 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रचार की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है.

4- पठान ब्रदर्स के बाद अब टीम इंडिया में नजर आएगी पंड्या बंधुओं की जोड़ी

ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से मैनचेस्टर में शुरू होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए चोटिल वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है. क्रुणाल और उनके भाई हार्दिक भारत की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली भाईयों की तीसरी जोड़ी होगी. उनसे पहले मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ और पठान बंधु- इरफान और यूसुफ भारत की तरफ से खेल चुके हैं.

5- दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, हरियाणा का सोनीपत था भूकंप का केंद्र

दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर तकरीबन 03.37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है. भूकंप का केंद्र हरियाणा के सोनीपत में बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement