NewsWrap: जज लोया केस में SC के फैसले से संतुष्ट नहीं कांग्रेस, पढ़ें बड़ी खबरें

जज लोया की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जज लोया की मौत के बाद दो और साथियों की भी मौत हुई थी. इस मामले में कई तरह के आरोप सामने आए. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. एक साथ पढ़ें शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

जज लोया की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जज लोया की मौत के बाद दो और साथियों की भी मौत हुई थी. इस मामले में कई तरह के आरोप सामने आए. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. एक साथ पढ़ें शाम की बड़ी खबरें.

1- जज लोया केस में SC के फैसले से संतुष्ट नहीं कांग्रेस, कहा- ये 10 सवाल अनसुलझे

Advertisement

जज लोया की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया. शीर्ष कोर्ट ने इस मामले में SIT जांच की याचिका को खारिज कर दिया. इस फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर कांग्रेस पार्टी ने कहा कि इस मामले में कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं.

2- 3 बच्चों की मां किरण PAK पहुंचते ही बन गई आमना, परिवार ने कहा- ISI जासूस थी

वैशाखी के मौके पर ननकाना साहिब में दर्शनों के लिए गई होशियारपुर की किरण बाला ने अचानक आमना बीवी बन कर सबको चौंका दिया है. किरण बाला के ससुर तरसेम सिंह ने आजतक को बताया कि वह अक्सर अपने मोबाइल फोन पर फेसबुक और व्हाट्सऐप में व्यस्त रहती थी. वह अक्सर अनजाने लोगों से फोन पर बात करती रहती थी.

Advertisement

3- बीजेपी MLA ने कहा- कर्नाटक चुनाव हिंदू-मुस्लिम के बीच, कांग्रेस करेगी EC से शिकायत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सियासी बिसात हिंदू-मुस्लिम के बीच बिछाई जाने लगी है. बीजेपी विधायक संजय पाटिल के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. पाटिल ने कहा कि कर्नाटक चुनाव सड़क और पीने के पानी पर नहीं हो रहा है. ये चुनाव हिंदू और मुस्लिम के बीच है. कांग्रेस चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत करेगी.

4- लोया केस: नकवी का राहुल पर हमला, कहा- 'पप्पू को अपने पाप पर ध्यान देना चाहिए'

जज बीएच लोया केस की निष्पक्ष जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई. SC ने साफ कहा कि इस मामले की कोई जांच नहीं होगी. इस फैसले के बाद बीजेपी के नेता कांग्रेस पर आक्रामक हो गए हैं और लगातार बयान जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए. पप्पू को अपने पाप पर ध्यान देना चाहिए.'

5- LIVE: लंदन में CHOGM समिट के लिए पहुंचे PM मोदी, थेरेसा मे ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. वो यहां कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सालाना बैठक (CHOGM summit) में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. लंदन में आयोजित CHOGM समिट में दुनियाभर के 53 शासनाध्यक्ष भाग लेंगे. CHOGM समिट के लिए पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और कॉमनवेल्थ के महासचिव पेट्रीसिया स्कॉटलैंड ने स्वागत किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement