शाह ने दावा किया कि हम बिहार में 40 की 40 सीट जीतेंगे, हमें साथियों को संभालना आता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी कुनबे या परिवार की नहीं बल्कि विचारधारा के आधार पर चलने वाली पार्टी है. मोदी सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना 'आयुष्मान भारत' उसके शासन वाले राज्य छत्तीसगढ़ में ही खटाई में पड़ गई है. एक साथ पढ़िए गुरुवार शाम की बड़ी खबरें.
1- अमित शाह बोले- नीतीश कुमार से BJP का गठबंधन अटूट, विपक्ष लार टपकाना बंद करे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को पटना में शक्ति केंद्र प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार से बीजेपी का गठबंधन अटूट है, विपक्ष लार टपकाना बंद करे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के साथ नीतीश बाबू नहीं रह सकते थे इसलिए वो हमारे साथ आ गए हैं.
2- पीएम मोदी की योजना 'आयुष्मान भारत' को छत्तीसगढ़ में लगा झटका, डॉक्टरों का इलाज से इनकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'आयुष्मान भारत' को देश में ही नहीं विदेश में भी लोकप्रियता मिल रही है. इस योजना की ब्रांडिंग 'मोदीकेयर' नाम से भी की जा रही है. लेकिन मोदी सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना उसके शासन वाले राज्य छत्तीसगढ़ में ही खटाई में पड़ गई है.
3- बुद्ध से हारा तालिबान, स्वात ने माना- इस्लाम से पहले बौद्ध ही उनका धर्म था
पाकिस्तान की स्वात घाटी के जहानाबाद इलाके 7 वीं शताब्दी में ग्रेनाइट पर्वत पर उकेरी गई, कमल आसन की मुद्रा में बुद्ध की प्रतिमा थी. इस प्रतिमा को 2007 में तालिबानियों ने अफगानिस्तान के बामियान बुद्ध की तर्ज पर डायनामाइट से उड़ा दिया था. हिंसा के आघात से प्रभावित इस इलाके में सहनशीलता की मिसाल कायम करते हुए इस प्रतिमा को दोबारा बहाल कर लिया गया है.
4- LIVE IND vs ENG: रॉय-बेयरस्टॉ क्रीज पर, इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 4.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं. जेसन रॉय (7 रन) और जॉनी बेयरस्टॉ (12 रन) क्रीज पर हैं.
5- अगर BJP दीन दयाल उपाध्याय को मानती रही तो देश हिंदू पाकिस्तान ही बनेगा: शशि थरूर
कांग्रेसी नेता शशि थरूर अपने 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा है कि अगर बीजेपी दीन दयाल उपाध्याय को फॉलो करने का दावा करती है तो वह देश को हिंदू पाकिस्तान बनाने की ही कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी हिंदुत्व की विचारधारा को मानते हैं. बीजेपी नेता सावरकर, गोवलवकर और दीन दयाल उपाध्याय को अपना मेंटर मानते हैं. ये लोग संविधान को नहीं मानते थे.
सना जैदी