कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील को लेकर पीएम मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर सवाल उठाया है. कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि इस डील को लेकर पर्दे के पीछे कुछ खेल जरूर हुआ है, और उसे दबाने के लिए सीतारमण किसी के दबाव में काम कर रही हैं.वहीं दो महीने तक चलने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा पूरी होने से पहले ही बाबा बर्फानी अंतर्धान हो गए हैं. बाबा के अंतर्धान होने से भोले के भक्त निराश हो गए हैं. पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें..
1. राहुल ने फिर राफेल पर मोदी को घेरा, कहा- दाम पूछने पर असहज हो जाते हैं पीएम
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील को लेकर पीएम मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर सवाल उठाया है. कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि इस डील को लेकर पर्दे के पीछे कुछ खेल जरूर हुआ है, और उसे दबाने के लिए सीतारमण किसी के दबाव में काम कर रही हैं.
2.एक महीने पहले ही अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी हुए अंतर्धान
दो महीने तक चलने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा पूरी होने से पहले ही बाबा बर्फानी अंतर्धान हो गए हैं. बाबा के अंतर्धान होने से भोले के भक्त निराश हो गए हैं. पिछले कई सालों से यात्रा अवधि पूरी होने से पहले ही बर्फ से बना शिवलिंग पिघल जा रहा है. कुछ दिन पहले से ही शिवलिंग का आकार कम होना शुरू हो गया था.
3. अब गाजियाबाद में गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग, एक की मौत, 6 लोग हिरासत में
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रविवार को 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई है. इमारत में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. बता दें कि पांच दिन पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें भरभराकर गिर गईं थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी.
4. अलवर: क्या पुलिस पिटाई से हुई रकबर की मौत? सरकार बोली- दोषियों को नहीं छोड़ेंगे
राजस्थान के अलवर में कथित गोरक्षकों द्धारा रकबर की हत्या के मामले में वसुंधरा राजे की पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. गो तस्करी के आरोप में कथित गोरक्षकों ने रकबर खान नाम के एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला था.
5.2019 में जीत के लिए इन 10 मुद्दों पर CWC में हुई चर्चा
रविवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हुई जिसमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस बैठक में किसानों की आत्महत्या से लेकर महिला सुरक्षा तक के मुद्दे पर चर्चा हुई.
दीपक कुमार