2019 में जीत के लिए इन 10 मुद्दों पर CWC में हुई चर्चा

इस बैठक में किसानों की आत्महत्या से लेकर महिला सुरक्षा तक के मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई कि 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के केंद्र में कांग्रेस रहे और राहुल गांधी ही उसका चेहरा हों, इसके अलावा 10 अन्य मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की गई.

Advertisement
राहुल गांधी (फाइल वीडियो) राहुल गांधी (फाइल वीडियो)

परमीता शर्मा / कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

रविवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हुई जिसमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस बैठक में किसानों की आत्महत्या से लेकर महिला सुरक्षा तक के मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई कि 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के केंद्र में कांग्रेस रहे और राहुल गांधी ही उसका चेहरा हों, इसके अलावा 10 अन्य मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की गई, जिन्हें लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति तय करेगी.

Advertisement

बैठक में इन 10 मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा:-

1. कृषि संकट: किसान आत्महत्या कर रहे हैं और प्रधानमंत्री झूठे एमएसपी का जश्न मना रहे हैं

2. बेरोजगारी: देश में युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे पर बात हुई

3. अर्थव्यवस्था: लगातार खराब हो रही अर्थव्यवस्था की हालत पर बात हुई

4. दलित, आदिवासियों के साथ दुर्व्यवहार: SC/ST कानून को कमजोर करने के खिलाफ संघर्ष करेगी पार्टी

5. पिछड़ा वर्ग: देश के पिछड़े वर्गों को लेकर नहीं हो रहा कुछ काम

6. महिला सुरक्षा: अपराधों से लेकर आरक्षण तक पर बात हुई

7. आंतरिक सुरक्षा: नक्सलवाद से लेकर आतंकवाद पर सरकार नाकाम रही है, डोकलाम आदि के मुद्दे पर भी व्यक्त की गई चिंता

8. संस्थाओं को पंगु बनाने की कोशिश के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेस

9. आंध्र प्रदेश: राज्य को विशेष राज्य का दर्जा पर हुई चर्चा

Advertisement

10. जम्मू-कश्मीर के हालात: उत्तर-पूर्व और जम्मू कश्मीर के हालात पर बात हुई

इस बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं से कहा कि शब्दों की मर्यादा और अनुशासन की परिधि का ध्यान रखें. उन्होंने बैठक में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं. हर किसी को पार्टी फोरम में अपनी बात रखने का हक है, लेकिन कोई भी गलत बयानबाजी हमारी लड़ाई को कमजोर करती है, ऐसे लोगों के खिलाफ मैं कार्रवाई करने में संकोच नहीं करूंगा.

बैठक में राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट, शक्ति सिंह गोहिल और रमेश चेन्निथला जैसे कुछ नेताओं ने कहा कि हमें रणनीतिक गठबंधन बनाना चाहिए. साथ ही कोशिश करनी चाहिए कि गठबंधन के केंद्र में कांग्रेस हो. इन नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि 'हम सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरें और हमारे नेता राहुल गांधी गठबंधन का चेहरा हों.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement