Newswrap: बूथ ऐसे भी जहां नहीं पहुंचा कोई भी व्यक्ति, पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें

ओडिशा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मल्कानगिरी जिले के चित्रकोंडा में छह बूथों पर लोग मतदान करने नहीं आए. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के भय की वजह से इन मतदान केंद्रों पर वोट नहीं पड़े.

Advertisement
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन

aajtak.in

  • ऩई दिल्ली ,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान हुए. 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1,279 उम्मीदवारों ने चुनाव में हिस्सा लिया. हालांकि, ओडिशा में छह बूथ ऐसे भी रहे, जहां एक भी वोट नहीं पड़ा. वहीं, बीजेपी नेता बने गौतम गंभीर ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में चुनावी सभा करते हुए महबूबा मुफ्ती पर जमकर हमला बोला. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 6 पोलिंग बूथ ऐसे भी जहां वोट डालने नहीं आया एक भी इंसान

लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान हुए. 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1,279 उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन ओडिशा के छह बूथ ऐसे भी हैं जहां एक भी वोट नहीं पड़े. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. ओडिशा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मल्कानगिरी जिले के चित्रकोंडा में छह बूथों पर लोग मतदान करने नहीं आए. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के भय की वजह से इन मतदान केंद्रों पर वोट नहीं पड़े.

2. जम्मू में गंभीर ने की रैली, बोले- महबूबा मुझे ब्लॉक कर सकती हैं, देश में चल रही सुनामी को नहीं

Advertisement

लोकसभा चुनाव के महासमर की शुरुआत हो चुकी है, पहले चरण के लिए गुरुवार को वोट डाला गया. आने वाले चरणों के लिए प्रचार भी जारी है. क्रिकेटर से भारतीय जनता पार्टी के नेता बने गौतम गंभीर ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर जमकर हमला बोला. गौतम गंभीर ने कहा कि, महबूबा मुफ्ती मुझे ब्लॉक कर सकती हैं, लेकिन इस देश की 130 करोड़ जनता को ब्लॉक नहीं कर सकती हैं. इस देश में एक लहर चल रही है, जिसके साथ वह नहीं हैं. 2014 में विकास के नाम पर लहर थी और 2019 में वह एक सुनामी बन चुकी है.

3. दलितों को पुलिस ने वोट डालने से रोका? सतीश मिश्रा ने किया DGP को फोन

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने डीजीपी ओपी सिंह को फोन पर शिकायत दर्ज कराई है कि यूपी पुलिस दलित बहुल इलाकों में डर का माहौल बना रही, जिससे दलित वोटर कम निकलें, इस बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सतीश मिश्र ने डीजीपी ओपी सिंह से कहा स्थिति नहीं सुधरी तो वे चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे.

4. विकीलीक्स फाउंडर जूलियन असांज को लंदन पुलिस ने इक्वाडोर दूतावास से किया गिरफ्तार

Advertisement

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास से गिरफ्तार कर लिया गया. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक असांज को ब्रिटिश पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. इक्वाडोर ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए जूलियन असांज को राजनीतिक शरण देने को अवैध करार दिया है. उन्हें ब्रिटिश पुलिस ने इक्वाडोरियन दूतावास से गिरफ्तार किया. जूलियन असांज को 'दूतावास से बाहर' निकाल लिया गया है. इक्वाडोर के राजदूत ने ब्रिटिश पुलिस को दूतावास में बुलाया और इसके बाद पुलिस ने जूलियन असांजे को गिरफ्तार कर लिया गया.

5. लोकसभा चुनाव: पहले चरण में जोश में दिखे यूपी के वोटर, आंध्र में हिंसा के शिकार हुए दो नेता

महासमर 2019 का पहला रण खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड समेत कुल 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. यूपी की आठ सीटों पर पहले चरण के तहत शाम 6 बजे तक 63.69% वोटिंग हुई है. इनमें सबसे ज्यादा सहारनपुर सीट पर 70.68% मतदान हुआ है, जबकि बिहार में 5 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत 50.26% रहा है. तेलंगाना में शाम 5 बजे तक 60.57% मतदान हुआ. दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश में पोलिंग बूथ पर खूनी हिंसा देखने को मिली, जहां 2 पार्टियों के 2 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement