बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान की कड़ी निंदा की है. पार्टी ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा के बयान से बीजेपी सहमत नहीं है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस मामले में पार्टी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से स्पष्टीकरण मांगेगी. उनको अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. गुरुवार शाम की ऐसी ही बड़ी खबरें पढ़ने क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर.
1. बैकफुट पर BJP, कहा- गोडसे को देशभक्त बताने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें साध्वी प्रज्ञा
भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार और मालेगांव ब्लास्ट मामले में बेल पर बाहर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया है. इसको लेकर वो पार्टी के अंदर ही घिर गई हैं.
2. गोडसे पर बयान देकर घिरीं साध्वी प्रज्ञा, प्रियंका बोलीं- बापू का हत्यारा, देशभक्त?
विपक्ष ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के उस बयान को लेकर उन पर निशाना है जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है. लेकिन बाद में बीजेपी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान से दूरी बना ली है. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बापू का हत्यारा देशभक्त, हे राम.
3. Modilie: ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के सवाल के बाद राहुल ने फिर किया तंज
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर कसे गए तंज पर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने जवाब दिया है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर पीएम मोदी पर ताना मारते हुए लिखा था कि इंग्लिश डिक्शनरी में Modilie नाम से शब्द है. इस पर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने अपने जवाबा में कहा कि Modilie जैसा कोई शब्द उनकी डिक्शनरी में नहीं है.
4. 95% सटीकता के साथ पोस्ट-पोल सर्वे का बिग बॉस है ‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’
19 मई को मतदान की आखिरी तारीख और मतगणना की तारीख 23 मई के बीच आपको दर्जनों चुनाव उपरांत सर्वे या एग्जिट पोल देखने को मिलेंगे. लेकिन आप देखने के लिए तैयार रहें जाना-परखा और भरोसेमंद इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया चुनाव उपरांत सर्वेक्षण.
5. आखिर कौन है, योगी का हमशक्ल जिसे लेकर घूम रहे हैं अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने चार्टर्ड प्लेन के भीतर की एक तस्वीर ट्वीट की. जिसमें अखिलेश यादव भगवा वस्त्र पहने हुए एक शख्स के साथ नाश्ता करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह शख्स हू-ब-हू प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जैसा दिख रहा है.
aajtak.in