Modilie: ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के सवाल के बाद राहुल ने फिर किया तंज

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर कसे गए तंज पर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने जवाबा दिया है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर पीएम मोदी पर ताना मारते हुए लिखा था कि इंग्लिश डिक्शनरी में Modilie नाम से शब्द है. इस पर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने अपने जवाबा में कहा कि Modilie जैसा कोई शब्द उनकी डिक्शनरी में नहीं है.

Advertisement
राहुल गांधी राहुल गांधी

टीके श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी झूठे वादे करने का आरोप लगाकर पीएम मोदी पर निशाना साधते आए हैं. इस कड़ी में बुधवार को ट्विटर पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ताना मारते हुए एक मॉर्फ्ड इमेज शेयर की कि इंग्लिश डिक्शनरी में Modilie नाम से शब्द है. राहुल गांधी के इस मजाक पर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का जवाब आया है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने ट्वीट करके बताया कि Modilie जैसा कोई शब्द उनकी डिक्शनरी में नहीं है. राहुल ने Modilie शब्द के बाद गुरुवार को इसी नाम से वेबसाइट (www.modilies.in) को लेकर ट्वीट किया था.

Advertisement
बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष बैक अकाउंट में 15 लाख रुपए, हर साल 2 करोड़ रोजगार जैसे वादों पर पीएम मोदी पर हमलावर मूड में ही रहे हैं. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा Modilie नया शब्द है जो दुनियाभर में मशहूर हो रहा है. अब तो एक वेबसाइट भी है जो मोदी के झूठ को बता रही है. इस वेबसाइट को खोलने पर देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के बयान के आगे Lie लिखा है. साथ ही इसमें अलग-अलग मीडिया समूह को दिए गए इंटरव्यू में उनके बयान को दिखाया गया है और उनके आगे ही Lie लिखा हुआ है.

राहुल गांधी ने इससे पहले बुधवार को इंग्लिश डिक्शनरी में Modilie शब्द दिखाते हुए पीएम मोदी पर ताना मारा था. राहुल गांधी की शेयर की गई इमेज में इस शब्द को संज्ञा (Noun) बताया गया है, जिसका अर्थ दिखाया गया है- बार-बार बदला गया सच. इसका एक और अर्थ बताया गया है, ऐसा झूठ जो आदतन बोला जाता हो. इसके प्रयोग भी दिए गए हैं. इससे पहले मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया था कि मैं राजनीति में नई भाषा लाने पर जोर दे रहा हूं. आइए मुद्दों पर एक-दूसरे से से लड़ें. आइए विचारधारा पर कड़ा संघर्ष करें, लेकिन हमें एक दूसरे से नफरत और हिंसा नहीं करनी चाहिए. ये खराब है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement