लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी झूठे वादे करने का आरोप लगाकर पीएम मोदी पर निशाना साधते आए हैं. इस कड़ी में बुधवार को ट्विटर पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ताना मारते हुए एक मॉर्फ्ड इमेज शेयर की कि इंग्लिश डिक्शनरी में Modilie नाम से शब्द है. राहुल गांधी के इस मजाक पर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का जवाब आया है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने ट्वीट करके बताया कि Modilie जैसा कोई शब्द उनकी डिक्शनरी में नहीं है. राहुल ने Modilie शब्द के बाद गुरुवार को इसी नाम से वेबसाइट (www.modilies.in) को लेकर ट्वीट किया था.
राहुल गांधी ने इससे पहले बुधवार को इंग्लिश डिक्शनरी में Modilie शब्द दिखाते हुए पीएम मोदी पर ताना मारा था. राहुल गांधी की शेयर की गई इमेज में इस शब्द को संज्ञा (Noun) बताया गया है, जिसका अर्थ दिखाया गया है- बार-बार बदला गया सच. इसका एक और अर्थ बताया गया है, ऐसा झूठ जो आदतन बोला जाता हो. इसके प्रयोग भी दिए गए हैं. इससे पहले मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया था कि मैं राजनीति में नई भाषा लाने पर जोर दे रहा हूं. आइए मुद्दों पर एक-दूसरे से से लड़ें. आइए विचारधारा पर कड़ा संघर्ष करें, लेकिन हमें एक दूसरे से नफरत और हिंसा नहीं करनी चाहिए. ये खराब है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
टीके श्रीवास्तव