आज भारत की आजादी में अहम योगदान देने वाले 'नेताजी' सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. आज के दिन पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था. सुभाष चंद्र बोस ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया था.
सुभाष चंद्र बोस एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने एक बहादुर योद्धा के रूप में भारत की सेवा की. बोस ने पहले भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए), आजाद हिंद फौज को खड़ा किया और ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ एक सशस्त्र तख्तापलट शुरू कर दिया.
ऐसा ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस के एक ऐतिहासिक भाषण के शब्दों 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' ने आजाद हिन्द फौज के जवानों के अंदर जोश भर दिया था. आज हम भी नेताजी की याद में उनके जीवन के पहलुओं पर कहे गए विचारों और कथनों को याद करेंगे. उनके उन कथनों में नेताजी की बुद्धिमत्ता और उनकी अद्भुत प्रतिभा की झलक साफ तौर पर दिखती है. नेताजी सुभाषचंद्र बोस के ऐतिहासिक भाषण, कथन, विचारों पर प्रकाश डालेंगे, जो आज भी आम लोगों को प्रेरित करते हैं.
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के कुछ विचार-
'ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए.'
'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम में से कौन भारत को स्वतंत्र देखने के लिए जीवित रहेंगे. यह पर्याप्त है कि भारत स्वतंत्र होगा और हम उसे मुक्त करने के लिए अपना सर्वस्व देंगे'
हमें अपनी राष्ट्रीय रक्षा ऐसी अटल नींव पर करनी चाहिए जो हमारे इतिहास में फिर कभी न हो, जहां हम अपनी स्वतंत्रता खो दें.
पुरुष, धन और सामग्री स्वयं जीत या स्वतंत्रता नहीं ला सकते. हमारे पास मकसद-शक्ति होनी चाहिए जो हमें बहादुर कामों और वीरतापूर्ण कारनामों के लिए प्रेरित करेगी.
एक सच्चे सैनिक को सैन्य और उत्साही प्रशिक्षण दोनों की आवश्यकता होती है.
राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्शों, सत्यम (सत्य), शिवम (ईश्वर), सुन्दरम (सुंदर) से प्रेरित है.
याद रखें कि घोर अपराध अन्याय और गलत के साथ समझौता करना है. शाश्वत नियम याद रखें: यदि आप प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अवश्य देना चाहिए.
एक व्यक्ति एक विचार के लिए मर सकता है, लेकिन वह विचार उसकी मृत्यु के बाद, एक हजार जन्मों में अवतार लेगा.
.
aajtak.in