सियाचिन में छह दिन तक 35 फीट बर्फ के नीचे छह दिनों तक जिंदा रहने वाले हिम के हीरो लांस नायक हनुमंतप्पा आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए. उनकी मौत से पूरे देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लांस नायक को सलाम किया.
आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने लांस नायक के निधन पर कहा, 'लांस नायक हनुमंतप्पा के अंदर का सैनिक आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा. उनका बलिदान भुलाया नहीं जा सकता.'
बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर ने हनुमंतप्पा के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि देश को उनके जाने का दुख है. उनकी सेहत को लेकर सभी चिंतिति थे, अफसोस की वह बच नहीं पाए. लता ने कहा, 'सेना के जवान हैं तो हिंदुस्तान है. उनके ठीक होने की उम्मीद थी लेकिन बचाया नहीं जा सका. पूरा देश इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है. उनके परिवार को गर्व होना चाहिए कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हो गया.'
केद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- मुल्क की हिफाजत के जुनून-जज्बे को सलाम. जांबाज जवान हनुमंतप्पा की शहादत को नमन.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी किया नमन. कहा- वह सभी के लिए एक प्रेरणा हैं.
अनुपम खेर बोले- बलिदान के लिए शुक्रिया
राजीव शुक्ला ने किया सलाम
बीजेपी अध्यक्ष बोले- देश याद रखेगा बलिदान
सचिन ने कहा- देश को गहरा दुख
ब्रजेश मिश्र