हिम नायक हनुमंतप्पा नहीं रहे, जानें कब क्या हुआ

सियाचिन में छह दिन तक 35 फीट बर्फ के नीचे छह दिनों तक जिंदा रहने वाले हिम के हीरो लांस नायक हनुमंतप्पा आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

छह दिन तक बर्फ में दबे रहकर भी जिंदा बचने वाले लांस नायक हनुमंतप्पा ने तीन दिन बाद दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था लेकिन बचाया नहीं जा सका.

पढ़िए, 3 फरवरी से लेकर अब तक क्या हुआ-
1. तीन फरवरी को सियाचिन में हुआ था हिमस्‍खलन
2. इस बर्फीले तूफान में लापता हो गए थे आर्मी के दस जवान
3. आर्मी ने शुरू किया बचाव अभियान
4. छह दिन बाद बचाव दल को 10 में से एकमात्र जिंदा मिले हनुमंतप्‍पा
5. मानइस 45 डिग्री के तापमान और 35 फीट नीचे मिले लांसनायक
6. सियाचिन में बर्फ की चट्टानों से निकालने के बाद इन्‍हें बेस कैंप लाया गया
7. हालात बिगड़ने पर आर्मी ने दिल्‍ली के आरएंडआर अस्‍पताल पहुंचाया
8. तब तक कोमा में जा चुके थे लांस नायक.
9. दस फरवरी को शरीर के महत्‍वपूर्ण अंगों ने काम करना किया बंद.
10. ग्‍यारह फरवरी को 11:45 पर ली अंतिम सांस.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement