देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 68 बरस के हो गए हैं. अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम संसदीय क्षेत्र काशी में रहेंगे. प्रधानमंत्री यहां बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे. जन्मदिन के मौके पर उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने बधाई दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई...
मोदी सोमवार को ही वाराणसी पहुंचेंगे और एक प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बातचीत करने सीधे नरुर गांव जाएंगे. इस स्कूल को गैर लाभकारी संगठन, रूम टू रीड से सहायता प्राप्त होती है. इसके अलावा प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-पाठ भी करेंगे.
मोहित ग्रोवर