बदलेगा पश्चिम बंगाल का नाम, 'बंगाल', 'बांग्ला' या 'बंग' पर बनेगी सहमति

पश्चिम बंगाल राज्य का नाम जल्द ही बदल सकता है. राज्य सरकार के कैबिनेट ने सोमवार को इसके लिए सहमति दे दी है. प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी वेस्ट बंगाल नाम से वेस्ट को हटाना चाहती है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

केशव कुमार

  • कोलकाता,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

पश्चिम बंगाल राज्य का नाम जल्द ही बदल सकता है. राज्य कैबिनेट ने सोमवार को इसके लिए सहमति दे दी है. प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी वेस्ट बंगाल नाम से वेस्ट को हटाना चाहती है. इसलिए नया नाम अंग्रेजी में 'बंगाल' और बंगाली में 'बांग्ला' या 'बंग' रखा जा सकता है.

अंग्रेजी वर्णमाला की वजह से नाम बदलने की कोशिश
प्रदेश सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि जल्द ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इस विषय पर चर्चा की जाएगी. तब तक अंग्रेजी नाम को बरकरार रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश का नाम बदलने के पीछे अंग्रेजी की वर्णमाला की वजह है और यह नई मांग नहीं है.

Advertisement

मामले में हो चुकी है सर्वदलीय बैठक
साल 2011 में वेस्ट बंगाल का नाम बदलकर पश्चिम बंग करने पर रायशुमारी करवाई गई थी. इसके लिए प्रदेश में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी. बैठक में तय किया गया था कि अंग्रेजी वर्णमाला के हिसाब से राज्य का नाम पहले लाने के लिए कोशिश करने का फैसला लिया गया था.

वाम मोर्चा की सरकार ने भी उठाया था मुद्दा
तब हुई बैठक में तृणमूल कांग्रेस के अलावा सीपीएम की अगुवाई में विपक्षी दलों ने भी ममता सरकार की इस मुहिम का साथ दिया था. इसके पहले बुद्धदेव भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली वाममोर्चा सरकार ने भी इस मसले को उठाया था.

यह है खास वजह
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्यों के किसी भी सम्मेलन में पश्चिम बंगाल के वक्ताओं या प्रतिनिधियों को सबसे आखिर में मौका मिलता है. इस वजह से उन्हें अपने विचारों को रखने के लिए कम वक्त मिल पाता है. इस वजह से वक्ताओं को जबतक बोलने का वक्त मिलता है तबतक कार्यक्रम खत्म होने लगता है. थकान भी हो जाती है और सुनने वाले भी लगभग अनमने हो जाते हैं. इस वजह से नाम बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही है.

Advertisement

वहीं पश्चिम बंगाल से ही आने वाले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि हम प्रदेश का नाम बदले जाने का स्वागत करेंगे, लेकिन बोंगो नाम होना सही नहीं लगता. उन्होंने कहा कि यह नाम तो म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement