बेंगलुरु के सम्पीगेहल्लि इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक युवक पर हमला कर उससे जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया गया. यह घटना 22 जून को शाम 4:30 से 5:30 बजे के बीच की है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित पेशे से मैकेनिक है और वो अपने दोस्त वसीम के साथ एक ग्राहक से पैसे लेने निकला था. जब वो चोक्कनहल्ली के पास एक पेड़ों के झुंड के पास पहुंचा तो वहां 5 से 6 अज्ञात युवक आए फिर उन्होंने जमीर और वसीम को गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी.
पिटाई के बाद जय श्रीराम बोलने को कहा
एफआईआर के अनुसार, जमीर किसी तरह वहां से भाग निकला, लेकिन वसीम को लाठियों से पीटा. जब वह दर्द में चिल्लाया और अल्लाह कहा तो आरोपियों ने उसे धमकाया और कहा कि जय श्री राम बोलो.
घटना के बाद पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) की धाराओं 126(2), 115(2), 118(1), 299, 352, 351(2) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस का कहा है कि अभी मामले की जांच जारी है और अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने कहा कि गवाहों के बयान और पीड़ित के बयान में कुछ अंतर हैं. फिलहाल आरोपियों की पहचान की जा रही है और पूछताछ जारी है.
सगाय राज