जानिए, सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे युवराज के बारे में

कानून के छात्र कार्तिकेय सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन छोटे बेटे हैं. साथ ही वह आने वाले दिनों में अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए तैयार हो रहे हैं.

Advertisement
सेल्फी लेते हुए कार्तिकेय सिंह चौहान सेल्फी लेते हुए कार्तिकेय सिंह चौहान

अनुग्रह मिश्र

  • भोपाल,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

देश में वंशवाद की राजनीति कोई नई बात नहीं है. पहले भी पिता-पुत्र या मां-बेटे एक साथ सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे हैं. हालांकि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी विपक्षी दलों में वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाकर लगातार हमला बोलती आई है. मध्य प्रदेश में बीजेपी से जीतकर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहद सधे कदमों से अपने बेटे कार्तिकेय को राजनीति में लाने की तैयारी कर रहे हैं. जान लेते हैं कि आखिर कौन हैं कार्तिकेय सिंह चौहान.

Advertisement

- 21 साल के कार्तिकेय, शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे हैं.

- पुणे के मशहूर सिंबोसिस कॉलेज से कानून की पढ़ाई कर रहे हैं.

- पहले भी कई बार राजनीति में आने के संकेत दे चुके हैं.

- 2013 के विधानसभा चुनाव में बुधनी विधानसभा क्षेत्र में वह अपने पिता शिवराज सिंह चौहान के लिए प्रचार कर चुके हैं.

- जनता के बीच वह खुद को विकास के लिए काम करने वाले शख्स के तौर पर दिखाते आए हैं.

- पहली बार वह किसी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में आए थे और ये पहला मौका ही है जब उन्होंने नर्मदा नदी की सफाई के मुद्दे पर बात की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement