पिछले 5 साल में ये MPs रहे बेस्ट, मिलेगा उत्कृष्ट सांसद अवॉर्ड

साल 2013 के लिये डॉ नजमा हेपतुल्ला को उत्कृष्ट सांसद के रूप में सम्मानित करने का निर्णय किया गया है, जबकि साल 2014 के लिये हुकुमदेव नारायण यादव, साल 2015 के लिये गुलाम नबी आज़ाद और साल 2016 के लिए दिनेश त्रिवेदी को सम्मानित करने का निर्णय किया गया है.

Advertisement
इन सांसदों के मिलेगा पुरस्कार इन सांसदों के मिलेगा पुरस्कार

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

भारतीय संसदीय समूह (IPG) ने बीजेडी सांसद भर्तृहरी महताब को 2017 के लिये उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है. लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, आईपीजी ने 2013 से 2017 की अवधि के लिये 5 सांसदों को उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला लिया है.

साल 2013 के लिये डॉ नजमा हेपतुल्ला को उत्कृष्ट सांसद के रूप में सम्मानित करने का निर्णय किया गया है, जबकि साल 2014 के लिये हुकुमदेव नारायण यादव, साल 2015 के लिये गुलाम नबी आज़ाद और साल 2016 के लिए दिनेश त्रिवेदी को सम्मानित करने का निर्णय किया गया है.

Advertisement

उत्कृष्ट सांसदों का चयन एक समिति ने किया है जिसमें लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन, कांग्रेस नेता कर्ण सिंह आदि शामिल हैं.

सांसदों की ये खासियत

इन सांसदों में बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण चुटीले अंदाज में सदन के भीतर गांव, किसान और गरीबों की समस्याएं उठाते नजर आते रहे हैं. लोकसभा में दिए उनके कई भाषण काफी लोकप्रिय भी हुए हैं. राज्यसभा में विपक्ष की आवाज माने जाने वाले गुलाम नबी आजाद कश्मीर से आते हैं और वो सदन में नेता प्रतिपक्ष भी हैं.

बीजेपी की वरिष्ठ नेता नजमा हेपतुल्ला अब मणिपुर की गवर्नर हैं, लेकिन इससे पहले उनके पास लंबा संसदीय अनुभव है. दिनेश त्रिवेदी यूपीए सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं और बीजेडी सांसद भर्तृहरी महताबसदन में गंभीर और तर्कसंगत चर्चा के लिए जाने जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement