1-वाड्रा और उनकी मां से 11 अधिकारी करेंगे पूछताछ, 55 सवालों की लिस्ट तैयार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ मंगलवार को भी जारी रहेगी. इस बार ये पूछताछ दिल्ली नहीं बल्कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो रही है. मंगलवार को ईडी ना सिर्फ रॉबर्ट वाड्रा से बल्कि उनकी मां मौरीन वाड्रा से भी पूछताछ कर सकती है. हालांकि, ये पेशी मनी लॉन्ड्रिंग केस नहीं बल्कि बीकानेर लैंड डील में हो रही है.
2- दिल्ली: करोलबाग के होटल में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत, कई झुलसे
दिल्ली के करोलबाग में एक होटल में मंगलवार तड़के भीषण आग गई. आग की चपेट में आने से एक बच्चे सहित 9 लोगों की मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल वाहन पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. अग्निशमन विभाग के मुताबिक होटल से सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
3- 2019 में BJP-कांग्रेस के लिए 'महामिलावटी' फॉर्मूला क्यों जरूरी?
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर वार किया. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते-गिनाते प्रधानमंत्री ने विपक्ष के द्वारा की जा रही महागठबंधन की कोशिशों को आड़े हाथों लिया और इसे महामिलावट करार दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि 30 साल तक देश ने मिलावट वालों को देखा है, इसलिए इस बार महाविलावट वालों को इधर (सत्ता पक्ष) नहीं आने देंगे. तो क्या अगली सरकार ‘महा-मिलावट’ (जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के अपने भाषण में कहा) की बनेगी या फिर महागठबंधन की?
4-आखिर किसकी नजर से बचने के लिए राहुल और प्रियंका गांधी ने लगाया काला टीका?
करीब तीन दशकों से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर बैठी कांग्रेस के लिए सोमवार यानी 11 फरवरी का दिन अहम रहा. इस दिन कांग्रेस ने अपने तुरुप के पत्ते के तौर पर प्रियंका गांधी वाड्रा को औपचारिक तौर पर उत्तर प्रदेश में खस्ताहाल हो चुकी पार्टी को उबारने के लिए मैदान में उतार दिया. सुबह करीब 12.30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मोड़ से प्रियंका-राहुल का रोड शो शुरू हुआ और दोपहर में प्रदेश कांग्रेस दफ्तर पहुंचा. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था. ये कार्यकर्ता यूपी के अलग-अलग जिलों- कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर, फैजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, फैजाबाद से स्वागत के लिए पहुंच थे. रोड शो के दौरान राहुल और प्रियंका को काला टीका लगाए हुए देखा गया.
5-पूर्वोत्तर में भारी विरोध के बावजूद सरकार आज पेश करेगी नागरिकता संशोधन बिल
पूर्वोत्तर में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर लगातार विरोध जारी है. पूर्वोत्तर के दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में अपनी आवाज उठाई और केंद्रीय गृह मंत्री से इसे पारित नहीं करने की गुहार लगाई है. इसके अलावा बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के कई सहयोगी दल भी इस विधेयक के विरोध में हैं. इन सबके बीच नरेंद्र मोदी सरकार मंगलवार को राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को पेश कर सकती है.
सना जैदी