संसद के मॉनसून सत्र का आज छठा दिन है. बुधवार को लोकसभा में बाढ़ और सूखे के हालात पर चर्चा हुई. वहीं राज्यसभा में भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक को पारित किया गया जो अब अध्यादेश की जगह लेगा. बीती 19 जुलाई को लोकसभा से इस बिल को मंजूरी दी गई थी. नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे आर्थिक अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए यह बिल लाया गया है.
07.28 PM: लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
06.58 PM: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार में किसानों के ऐसी नीतियां बनाई गईं हैं जिससे उन्हें आत्महत्या न करनी पड़े. उन्होंने कहा कि राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक फसलों की बुआई इस बार अच्छी जाने का अनुमान है. शेखावत ने कहा कि दलहन और मोटे अनाज की बुआई में अच्छी रहेगी.
06.49 PM: गृह राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राजनीति से ऊपर उठकर राज्यों को मदद कर रही है और सभी पार्टियों को केंद्र सरकार की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम एशिया में आपदा चैंपियन बने हैं क्योंकि हमने इस दिशा में काफी मजबूती से काम किया है.
06.41 PM: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने लोकसभा में कहा कि आपदा के वक्त सरकार की प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द उस इलाके में राहत पहुंचाई जाए और उसके बाद नुकसान का आकलन कर आर्थिक मदद दी जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसी आपदा में मरने वालों के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि को 1.5 लाख से बढ़ाकर 4 लाख कर दिया गया है.
06.28 PM: लोकसभा में देशभर में सूखा और बाढ़ के हालात पर चर्चा के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू जवाब दे रहे हैं.
05.54 PM: राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
05.52 PM: राज्यसभा में प्राचीन स्मारक बिल को लेकर हंगामा, बिल को पेश करना चाहती है सरकार जबकि विपक्ष की मांग है कि बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए और अगले सत्र में इस बिल को पारित कराया जाए.
05.45 PM: राज्यसभा से भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश 2018 पारित
05.38 PM: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने PMLA के तहत ही इस बिल में प्रावधान शामिल हैं इसलिए ED ही इससे जुड़े मामलों की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि किसी कंपनी के छोटे शेयर धारकों के हितों की भी रक्षा होगी और कोर्ट इससे जुड़े मामलों को देखेगा. गोयल ने बताया कि स्पेशल कोट एक्सक्लूसिव कोर्ट ही रहेंगे और इसीलिए 100 करोड़ की सीमा रखी गई है.
05.33 PM: राज्यसभा में पीयूष गोयल ने कहा कि बिना दोषी ठहराए गए संपत्ति जब्त करने का मतलब है कि कर्ज लेकर भागने पर संपत्ति जब्त की जाएगी. बाकी कोर्ट तय करेगा कि वह दोषी है कि नहीं. अगर कानून के तहत वो आता है और बेकसूर है तो उसे न्याय जरूर मिलेगा. भागे हुए व्यक्ति को कोर्ट के सामने पेश न होकर अपनी संपत्ति बचाने का मौका नहीं दिया जा सकता.
05.28 PM: पीयूष गोयल ने कहा कि मनी लॉड्रिंग एक्ट के प्रावधानों को बिल में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि संपत्ति की जब्ती तुरंत करने का प्रावधान है, बाकी मामलों में कोर्ट की कार्यवाही चलने तक संपत्ति जब्त नहीं की जा सकती. इस संपत्ति जब्त करने का डर दिखाकर भी भगोड़ों को वापस बुलाया जा सकता है.
05.25 PM: पीयूष गोयल ने बिल में दिए गए 100 करोड़ की सीमा पर कहा कि बड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए और कोर्ट की व्यस्तता को कम करने के लिए 100 करोड़ से ऊपर के मामले बिल में लाए गए हैं. इसके अलावा छोटे मामलों को सामान्य अदालतों में सुलझाया जाएगा. गोयल ने कहा कि बिल में सभी कानून आर्थिक अपराध के तहत आते हैं और कोई भी मामला सिविल नहीं है.
05.21 PM: पीयूष गोयल ने प्रत्यर्पण नीति पर कहा कि भारत की 48 देशों के साथ संधि है और इसे आगे बढ़ाया जा रहा है. कोशिश है कि दुनिया के हर मुल्क के साथ हमारी प्रत्यर्पण संधि हो. भारत सरकार देश को लिखकर आर्थिक अपराधी को वापस लाने की कोशिश करती है और संधि न भी हो फिर भी यह किया जाता है.
05.16 PM: भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा कि जो अपराधी खुद को कानून के सामने पेश ही नहीं करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. ऐसा नहीं हो सकता कि दोषी ठहराने के बाद ही संपत्ति जब्त की जाए क्योंकि भगोड़ा देश आने के लिए तैयार नहीं ऐसे में उसे दोषी कैसे ठहराया जाएगा.
05.14 PM: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में कहा कि बिल के मुताबिक आर्थिक अपराधी घोषित होने के बाद कोई सिविल दावा नहीं किया जा सकता, लेकिन क्या यह प्रावधान प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ नहीं होगा. संजय सिंह ने पूछा कि भारत के अंदर आर्थिक अपराध करने वाले लोगों को विदेश भागने से रोकने के प्रावधान इस बिल में शामिल नहीं है.
05.03 PM: राज्यसभा में एनसीपी सांसद माजीद मेमन ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल पर कहा कि कानून की भीड़ से न्याय हो यह जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि भगोड़ों को पकड़ना काफी नहीं है उसके साथ अपराधी की मदद करने वालों को भी पकड़ा जाए. उन्होंने कहा कि जुर्म करके देश से भागने वाला ज्यादा बड़ा अपराधी है जबकि विदेश में बैठकर भारत न आने वाला भगोड़ा कम गुनाहगार है.
04.55 PM: राज्यसभा में सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि मुझे 30 लाख का लोन बैंक से लेने के लिए 2 करोड़ रुपये की जमीन गिरवी रखनी पड़ी लेकिन इतनी बड़ी राशि का लोन इन लोगों को कैसे मिल गया मंत्री सदन में इसका जवाब जरूर दें. उन्होंने कहा कि किसकी सिफारिश पर इतनी बड़ी राशि का लोन दिया गया है. रामगोपाल यादव ने कहा कि बाहर से यहां पैसे लेकर आने वाले लोगों के लिए भी क्या कोई कानून है.
04.39 PM: कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने राज्यसभा में कहा कि हम इसका समर्थन करते हैं और यह एक अहम बिल है. उन्होंने कहा कि देश के कानून की परवाह किए बिना लोग पैसा लेकर विदेश भाग जाते हैं उनके लिए एक सख्त कानून की जरूरत थी. पुनिया ने कहा कि यह कदम अच्छा है लेकिन काफी देर से उठाया गया है.
04.24 PM: लोकसभा में नियम 193 के तहत देशभर में बाढ़ और सूखे की स्थिति पर चर्चा जारी है.
04.16 PM: बीजेपी सांसद मंहत शम्भुप्रसादजी ने विजय माल्या के साथ सांसदों की फोटो होने का मुद्दा उठाया. इसपर कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि 2014 से पहले जो सांसद थे उन सभी से माल्या के संबंध होने का आरोप न लगाएं. बीजेपी और कांग्रेस के सांसदों के बीच इस मुद्दे पर बहस हुई.
04.09 PM: वाईएसआर कांग्रेस के सांसद विजयसाई रेड्डी ने कहा कि यह बिल काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर किसी कंपनी का सबसे बड़ा शेयर धारक भगोड़ा साबित होता है तो कंपनी है छोटे शेयर रखने वालों के सारे अधिकार भी चले जाएंगे, इस बिल में ऐसा प्रावधान है. मुझे लगता है अन्य शेयर धारकों के हितों की रक्षा होनी चाहिए.
03.55 PM: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद राजीव गौडा ने कहा कि आर्थिक अपराधियों को स्वदेश वापस लाने के लिए हमें अपनी प्रत्यर्पण नीति को और मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि पीएम विदेश यात्राओं पर जाते हैं लेकिन उन्हें ऐसी संधियों पर भी बात करनी चाहिए जिससे देश का पैसा लेकर भागने वालों को देश वापस लाया जा सके.
03.47 PM: बीजेडी सांसद कलिकेश नारायण सिंह ने लोकसभा में ओडिशा में सूखे की स्थिति और किसानों की बदहाली का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जब आप भारत के किसानों की आय बढ़ाने की बात करते हैं तो वह पूरे देश के लिए होनी चाहिए. पूर्वी भारत के किसानों को इससे फायदा होने वाला नहीं है.
03.35 PM: जेडीयू सांसद हरिवंश ने कहा कि भगोड़ों को कानून का डर नहीं था इसी वजह यह नया बिल लाया गया है. उन्होंने बताया कि 2016 में विजय माल्या के भागने के बाद भी 2017 में उसका आलीशान मकान भारत में बन रहा है. उन्होंने कहा कि बैंकों का 9 लाख करोड़ के आस-पास NPA है और यह 12.5 लाख करोड़ होने जा रहा है. हरिवंश ने कहा कि आर्थिक अपराधी कैसे भागे इसकी भी जांच होनी चाहिए.
03.26 PM: बीजेडी सांसद प्रसन्न आचार्य ने कहा कि देश में कई कानूनों का दुरुपयोग हुआ है और मेरी चिंता है कि कहीं इस बिल का भी गलत इस्तेमाल न किया जाए. उन्होंने कहा कि बिल की शब्दावली और प्रावधानों को लेकर बहुत सजग रहने की जरूरत है.
03.17 PM: सपा सांसद नीरज शेखर ने राज्यसभा में कहा कि कानून बना देना काफी नहीं है बल्कि उसका क्रियान्वयन होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की शंका है कि देश का चौकीदार रोकने का काम कर रहा है या भगाने का काम कर रहा है. मेहुल भाई और फोटो खिंचाने वाले भागे हैं या उन्हें भगाया गया है. नीरज शेखर ने कहा कि क्या इस बिल का इस्तेमाल विरोधियों को परेशान करने के लिए भी किया जाएगा.
03.09 PM: सुखेंदु शेखर ने कहा कि इस बिल में काफी विसंगति है. भगोड़े विदेश में बैठकर हमारा मजाक उड़ा रहे हैं और हमारे पास कोई चारा नहीं है. उन्होंने कहा कि 100 करोड़ की जो सीमा है वह ठीक नहीं है, 90 करोड़ वाले पर क्यों कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. शेखर ने कहा कि जब्त किया पैसा क्या दोबारा कर्ज देने वाले बैंक को वापस मिलेगा, इसका कोई प्रावधान बिल में नहीं किया गया है.
03.04 PM: टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर ने मेहुल चोकसी का जिक्र करते हुए कहा कि उसका कहना है भारत में मॉब लिंचिंग हो रहा है इसलिए वहां नहीं जा सकता. शेखर ने कहा कि देश में मीट ले जाने पर लिंचिंग, किसी से लव-मैरिज किया तो मॉब लिंचिंग हो रहा है तो देश का 15 हजार करोड़ लेकर भाग गया तो मॉब लिंचिंग तो होगा ही. लेकिन वापस न आने के लिए यह कोई दलील नहीं हो सकती.
02.53 PM: टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर राय ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस के शासन में ही सारे आर्थिक अपराधी देश छोड़ के भागे हैं यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि 14 हजार करोड़ का पीएनबी घोटाला एनडीए सरकार में हुआ है. राय ने कहा आर्थिक नहीं बल्कि कई आपराधिक अपराधी भी कब से भागे हुए हैं उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. दाऊद, जाकिर नाईक, हाफिज सईद जैसे अपराधी चैन से बैठे हुए हैं.
02.42 PM: भूपेंद्र यादव ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच 30 लोग ऐसे हैं जो देश का पैसा लेकर विदेश भाग गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर बजट सत्र बाधित न हुआ होता तो अब तक काफी संपत्तियों को जब्त किया जा सकता था.
02.39 PM: राज्यसभा में बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह बिल सिर्फ स्लोगन नहीं है और देश का पैसा लेकर भागने वालों को अब छोड़ा नहीं जाएगा. यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने कालेधन पर रोकथाम के लिए कुछ नहीं किया, देश की आवाज नहीं सुनी, इसी वजह से आपको सरकार से जाना पड़ा.
02.34 PM: कांग्रेस और सपा की ओर से भगोड़ा आर्थिक बिल पर चर्चा के लिए समय बढ़ाने की मांग पर राज्यसभा में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि समय जितना चाहे बढ़ा लें लेकिन फिर सदन की कार्यवाही को 6 बजे से बढ़कर 9-10 बजे तक करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार को संसदीय काम पूरा करना है और हमें समय बढ़ाने पर कोई आपत्ति नहीं है.
02.28 PM: लोकसभा में देशभर में बाढ़ और सूखे के हालात पर नियम 193 के तहत चर्चा हो रही है.
02.27 PM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू
02.22 PM: विवेक तन्खा ने कहा कि सामान्य अदालतों में ही जजों की इतनी कमी है तो स्पेशल कोर्ट लाकर आप जजों की पूर्ति कैसे करेंगे. तन्खा ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में क्या यह बिल तय उद्देश्यों को हासिल कर पाएगा. उपसभापति की ओर समय की पाबंदी के मसले पर आनंद शर्मा ने कहा कि अगर बिल पर चर्चा समय से ऊपर भी जाए तो कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एक अहम बिल है और इसपर सदन के विचार आने चाहिए
02.14 PM: भगोड़े आर्थिक अपराधी बिल पर बोलते हुए कांग्रेस के सांसद विवेक तन्खा ने राज्यसभा में कहा कि 100 करोड़ से ऊपर के मामलों को ही क्यों इस बिल के दायरे में लाया जा रहा है, देश के 10 करोड़ लेकर भागने वाले के खिलाफ भी इस बिल के तहत कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए.
02.09 PM: राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि अगर हम भगोड़े अपराधियों की संपत्ति जब्त भी कर लेंगे तो उससे कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर अपराधी विदेश में कहीं शरण ले लेता है तो उससे कैसे वापस लाया जाएगा, क्योंकि आम जनता के मन में भी यही चिंता है. मुझे भरोसा है कि सरकार और सदम इस बारे में कोई सुझाव जरूर देगा.
02.05 PM: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस बिल के जरिए भगोड़े आर्थिक अपराधियों के भारत लाया जाएगा और भारतीय कानून के तहत उनपर मुकदमा चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा कानून के तहत भोगड़े अपराधियों को सजा दे पाना मुश्किल है, इसीलिए इस बिल विशेष अदालत के भी प्रावधान किए गए हैं.
02.03 PM: राज्यसभा में वित्त मंत्री भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल राज्यसभा में पेश किया
02.00 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
01.23 PM: लोकसभा की कार्यवाही 2.25 तक स्थगित
01.12 PM: लोकसभा में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने मराठा आंदोलन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को आंदोलनकारियों से बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में आरक्षण देने का जिक्र किया गया था. वहां के हालात काफी चिंताजनक है और सरकार को जल्द ही इस बारे में कोई कदम उठाने चाहिए.
01.00 PM: राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
12.56 PM: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रोहिंग्या के मसले पर विदेश मंत्री ने बांग्लादेश से चर्चा की है. इस बारे में गृह मंत्रालय की ओर से भी राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है. राज्यों से कहा गया है कि ऐसा कोई भी दस्तावेज रोहिंग्या के पास न हो जिससे वह भविष्य में यहां की नागरिकता के लिए दावा कर सकें. राज्यों से डाटा जुटा लेने के बाद रोहिंग्या को उनके देश बांग्लादेश वापस भेज दिया जाएगा.
12.50 PM: राज्यसभा में स्वपन दास गुप्ता ने पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या के दाखिल होने के बारे में सवाल पूछा. इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि अवैध तौर पर भारत आए रोहिंग्या जम्मू कश्मीर, आंध्र, तेलंगाना, पश्चिमी यूपी और दिल्ली में बसे हुए हैं और सरकार उनकी जानकारी जुटा रही है.
12.44 PM: राज्यसभा में नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु हवाई यात्राओं से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं.
12.33 PM: सपा सांसद रामगोपाल यादव ने लोकसभा में बागपत जेल में बंद मुन्ना बजरंगी की हत्या का मामले उठाते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की. सपा सांसदों ने बजरंगी की हत्या में यूपी सरकार की मिलीभगत का आरोप लगाया है.
12.30 PM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू
12.24 PM: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद विप्लव ठाकुर ने मंत्री से पूछा कि क्या सरकार नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देना चाहती है क्योंकि विधानसभाओं और लोकसभा में तो आरक्षण मिल नहीं पा रहा है तो क्या नौकरी में यह आरक्षण दिया जाएगा. इस पर मंत्री ने कहा कि हम आपके सुझाव पर विचार करेंगे.
12.20 PM: लोकसभा में वेल में आकर टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन, सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित
12.16 PM: लोकसभा में बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने पश्चिम बंगाल और केरल में लिंचिंग की घटनाओं को उठाते हुए कहा कि बंगाल में महिला मुख्यमंत्री है लेकिन फिर भी वहां महिलाओं का वस्त्र हरण किया गया और यह शर्म की बात है. टीएमसी ने सोमैया के बयान पर विरोध दर्ज कराया. लोकसभा में जोरदार हंगामा चल रहा है.
12.12 PM: लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने NEET डाटा लीक के मामले पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि सरकार इस मामले की जांच करे क्योंकि इससे हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में है.
12.08 PM: लोकसभा में मंत्रियों की ओर से वक्तव्य दिए जा रहे हैं.
12.03 PM: लोकसभा में स्पीकर ने बताया कि 5 अलग-अलग लोगों ने पीएम और रक्षा मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है लेकिन अभी यह नोटिव उनके विचाराधीन है. सुमित्रा महाजन ने सदन को बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ भी राफेल डील मामले में 4 विशेषाधिकार हनन के नोटिस मिले हैं, लेकिन अभी किसी भी नोटिस को मंजूर नहीं किया गया है.
11.58 AM: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाना चाहते हैं क्योंकि दोनों ने राफेल डील के बारे में सदन को गुमराह किया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी यह विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की बात सदन की भीतर कही. इस पर बीजेपी सांसदों ने सदन में हंगामा किया.
11.42 AM: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने ट्रेनों की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने वादे तो बहुत किए लेकिन वह पूरे कब किए जाएंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगर बुलेट ट्रेन आपकी सरकार में आ गई थी तो आज क्यों रो रहे हैं. आपको खुश होना चाहिए कि आपका बचा हुआ काम हम पूरा कर रहे हैं.
11.40 AM: कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने अपनी नर्मदा यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह नहीं मध्य प्रदेश और गुजरात के लिए जीवनदायनी है. लेकिन अपनी यात्रा के दौरान मैंने देखा कि नमर्दा की हालत काफी चिंताजनक है. अवैध खनन, जंगल कटाई और बांध बनने से उसके अस्तित्व को खतरा भी है. उन्होंने कहा कि घाट और पैदल यात्रा के लिए मार्ग तय किया जाना चाहिए.
11.38 AM: सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि हमें शर्म आती है कि हमें हर बार महिला सुरक्षा के मुद्दे पर खड़ा होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हर दिन अखबार में ऐसी खबरें आती हैं. मंत्री के जवाब पर जया ने कहा कि वह सदन को गुमराह कर रहे थे और उन्होंने कहा कि किसी मर्द को भी सदन में इस मुद्दे को उठाना चाहिए.
11.36 AM: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा के मोरनी में हुए रेप का मामला उठाते हुए कहा कि देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, हम कानून बनाते रहें लेकिन उनका क्या काम है. शैलजा ने कहा कि बिहार में जो हुआ वह सभी ने देखा. उन्होंने कहा कि किसी को जिम्मेदार ठहराएं लेकिन ऐसी घटनाएं रुक क्यों नहीं रही हैं. शैलजा ने कहा कि जब सरकार हिस्सेदार हो जाती है तभी ऐसा माहौल पनपता है.
11.32 AM: लोकसभा में कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने अपने क्षेत्र सिलचर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारे यहां रोजगार एक बड़ी समस्या है और उस दिशा में तकनीक मंत्रालय क्या कर रहा है. मंत्री रविशंकर ने कहा कि पूर्वोत्तर में भी बीपीओ बड़ी तादाद में लगाए जा रहे हैं और सिलचर में भी जल्द बीपीओ लगाया जाएगा.
11.27 AM: लोकसभा में केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि देश के छोटे-छोटे इलाकों में भी बीपीओ शुरू हो गया है जिससे गरीब और मध्यम परिवारों की बच्चियों को काम मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी इस सुविधा बढ़ाई जा रही है और आने वाले वक्त में इसका विस्तार किया जाएगा.
11.22 AM: लोकसभा में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द बीएसएनएल को 4 जी स्पेक्ट्रम की सुविधा मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा कि कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर भी जल्द कोई समाधान निकाला जाएगा.
11.14 AM: सभापति वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वक्तव्य का जिक्र करते हुए कहा कि कल डॉक्टर साहब ने भी अपनी बात सदन में रखी और वह बहुत कम बोले लेकिन अपना संदेश जाहिर कर दिया. सभापति ने कहा कि किसी को भी रोकना-टोकना मेरे लिए भी कष्टदायी है, उम्मीद है कि आप लोग आगे से इस बात का ध्यान रखेंगे.
11.11 AM: नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जो सदन में कल हुआ वह दोबारा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आसन पर कोई बैठा हो लेकिन हमें मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. आजाद ने कहा कि चाहे कितना भी गुस्सा हो लेकिन उसे नियंत्रित रखना चाहिए.
11.09 AM: राज्यसभा में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद विजयसाई रेड्डी ने मंगलवार को सदन में किए गए अपने व्यवहार पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि मुझे बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया लेकिन मेरी मंशा गलत नहीं थी.
11.06 AM: संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने बीते दिन आंध्र के मुद्दे पर चर्चा के दौरान सांसदों के व्यवहार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि तय वक्त से ज्यादा देर तक आसन की ओर से चर्चा कराई गई, बावजूद इसके कुछ सांसदों की ओर से सभापति पर आरोप लगाए गए जो कि सदन की गरिमा के खिलाफ है.
11.04 AM: लोकसभा में प्रश्न काल जारी, सांसद रेल मंत्री पीयूष गोयल से सवाल पूछे रहे हैं.
11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
10.57 AM: कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में NEET डाटा लीक के मामले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
10.49 AM: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपनी पार्टी टीडीपी के सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने को कहा है. नायडू ने कहा है कि केंद्र आंध्र के किए गए 90 फीसदी वादों को पूरा करने का दावा कर रहा है.
10.47 AM: संसद परिसर में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर टीडीपी सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं.
मंगलवार को संसद में क्या हुआ
संसद के मॉनसून सत्र के 5वें दिन लोकसभा में कांग्रेस और आरजेडी सांसदों ने बिहार के मुजफ्फरपुर में रेप की घटना का मुद्दा उठाया गया. वहीं सीपीएम और टीएमसी ने लोकसभा में लिंचिंग की घटनाओं पर चर्चा की. राज्यसभा में आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा की गई जिसके बाद गृहमंत्री ने सदन में इस मुद्दे पर जवाब दिया. लंबी चर्चा के बाद लोकसभा से भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) बिल 2018 को पारित किया गया.
संसद में आज का एजेंडा
लोकसभा से पारित होने के बाद आज वित्त मंत्री पीयूष गोयल राज्यसभा में भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल पेश करेंगे. इस बिल को चर्चा के बाद उच्च सदन से पारित किया जाना है. राज्यसभा में आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (संशोधन) विधेयक 2017 को विचार के लिए रखेंगे. यह विधेयक लोकसभा से पारित हो चुका है. लोकसभा में आज देशभर में बाढ़ और सूखे के हालात पर नियम 193 के तहत चर्चा प्रस्तावित है.
अनुग्रह मिश्र