बरकती ने कहा- किसी में है मुझे गिरफ्तार करने की हिम्मत?

जब इंडिया टुडे ने बत्ती के अवैध इस्तेमाल पर बरकती से सवाल किया तो उन्होंने गुस्से में पलट कर कहा, "मेरी लाल बत्ती को लेकर आपको इतनी चिंता क्यों है."

Advertisement
शाही इमाम मौलाना नूरूर रहमान बरकती की गाड़ी पर लाल बत्ती शाही इमाम मौलाना नूरूर रहमान बरकती की गाड़ी पर लाल बत्ती

खुशदीप सहगल / इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नूरूर रहमान बरकती का बड़बोलापन जारी है. उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों और कानून की अनदेखी के लिए तीन अलग-अलग शिकायतें पुलिस में दर्ज हो चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद उन पर कोई असर नहीं पड़ा दिखता है. शुक्रवार को बरकती ने दोहराया कि वो केंद्र सरकार के बैन के बावजूद अपने वाहन पर लाल बत्ती लगाना जारी रखेंगे.

Advertisement

जब इंडिया टुडे ने बत्ती के अवैध इस्तेमाल पर बरकती से सवाल किया तो उन्होंने गुस्से में पलट कर कहा, "मेरी लाल बत्ती को लेकर आपको इतनी चिंता क्यों है."

बरकती ने कहा, "किसी में मेरी लाल बत्ती हटाने की हिम्मत नहीं है. ये हजारों साल से हमारे साथ है. ये RSS है जो अवैध है. मोदी अवैध है, मेरी कार की लाल बत्ती नहीं."

बरकती का ये जवाब उनके खिलाफ पुलिस में कई शिकायत दर्ज होने के एक दिन बाद आया है. ये शिकायतें लाल बत्ती के अवैध इस्तेमाल और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हैं. ये शिकायतें अलग अलग व्यक्तियों की ओर से कोलकाता के तोपसिया और गरियाहाट, हावड़ा के गोलाबाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई हैं.

एक शिकायतकर्ता राजर्षि लाहिरी ने कहा, "पहले उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ फतवा जारी किया. आज भी कहा कि कोई भी उनके वाहन की लाल बत्ती को नहीं हटा सकता. इसलिए हमने पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने और देश के कानून के मुताबिक कार्रवाई करने की मांग की है."

Advertisement

एक शिकायतकर्ता ने कहा, "उनके इरादतन भड़काऊ भाषण साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाले और सौहार्द को बिगाड़ने वाले हैं."

उधर, तमाम आलोचनाओं के बावजूद बरकती अपने पुराने रुख पर कायम हैं. बरकती ने कहा, "मेरा अपराध क्या है? मुझे क्यों गिरफ्तार किया जाए. सिर्फ इसलिए कि मैं सच बोलता हूं. किसी में इतना दम है (मुझे गिरफ्तार करने का)...मैं डरता नहीं हूं."

शुक्रवार को बीजेपी युवा मोर्चा के समर्थकों ने बरकती की तत्काल गिरफ्तारी के लिए सेंट्रल कोलकाता में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बरकती पर भारत विरोधी बयान देने का आरोप लगाया. ऐसा ही विरोध प्रदर्शन बीजेपी समर्थकों ने हावड़ा में किया. वहां बरकती का पुतला भी जलाया गया.

बरकती ने कहा, "अगर मेरे साथ इस तरह का बर्ताव हो सकता है तो सोचिए देश भर में मुस्लिमों के साथ क्या होता होगा. वो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं. या तो मैं इस देश में रहूंगा या RSS."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement